17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim Vlog: सबा इब्राहिम ने पति सनी संग मुंबई में की मस्ती, मिला ये शानदार सरप्राइज

Saba Ibrahim vlog: सबा इब्राहिम के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. सबा मुंबई पहुंची है और लेटेस्ट ब्लॉग में वो रिजा औऱ अपने पति सनी के साथ घूमते दिख रही है. वो अपने भाई शोएब के शूटिंट सेट पर जाती है.

Saba Ibrahim Vlog: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम के ब्लॉग पर ताबड़तोड़ लाइक्स आते है. सबा के हर ब्लॉग पर यूजर्स रिएक्ट करते है. उनका लेटेस्ट ब्लॉग सामने आया है, जिसमें वो रिजा का प्री वेडिंग बर्थडे सेलिब्रेशन दिखा रही है. सबा मुंबई में है और वो वहां खूब मजे कर रही है. सबा शोएब के सेट पर जाती है और शूटिंग भी दिखती है. रिजा के लिए वो रेड ड्रेस खोजती है जो उसे चाहिए था. मां के लिए वो रेड शॉल लेकर आती है. ब्लॉग में वो अपने पती सनी के साथ मॉल घूमते दिख रही है. वीडियो में वो केक काटती दिख रही है. सना कहती है कि फाइनली उसे सरप्राइज मिल गया है.

Saba Ibrahim Vlog: The blog of Saba Ibrahim, sister of TV actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Deepika Kakkar, gets a lot of likes. Users react on every blog of Sabah. Her latest blog has surfaced, in which she is showing Riza’s pre wedding birthday celebration. Saba is in Mumbai and she is having a lot of fun there. Saba goes to Shoaib’s set and also sees the shooting. She searches for the red dress she wanted for Riza. She brings a red shawl for her mother. In the blog, she is seen roaming around the mall with her husband Sunny. In the video, she is seen cutting the cake. Sana says that finally she has got a surprise.

Also Read: Saba Ibrahim: शादी के कुछ दिन बाद ही सबा इब्राहिम से पति सनी ने की बेवफाई!इस बात को लेकर जाहिर की नाराजगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें