Saba Ibrahim के भाई-बहन रिजा-रेहान का हुआ एक्सीडेंट, स्कूटी ने मारी टक्कर, जानें कैसी है अब बच्चों की हालत

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि रिजा और रेहान का एक्सीडेंट हो गया है. दोनों बच्चे जब स्कूल से आ रहे थे तो उन्हें स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी. घर के लोग इस हादसे से काफी परेशान है.

By Ashish Lata | April 3, 2023 2:18 PM

सीरियल ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम टीवी जगत के चर्चित नाम है. दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है. अब जल्द ही इब्राहिम फैमिली में बड़ी खुशखबरी आने वाली है, जी हां दीपिका कक्कड़ प्रग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली है. हालांकि इससे पहले उनके घर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जी हां रिजा और रेहान का एक्सीडेंट हो गया. दोनों बच्चों को बहुत चोट आई है.

रिजा-रेहान का एक्सीडेंट

दरअसल शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि रिजा और रेहान स्कूल से आ रहे थे, तभी नशे में धुत्त ने व्यक्ति स्कूटी से आया और दोनों बच्चों को टक्कर मार दी. रिजा को सर में ज्यादा चोट आई है, वहीं रेहान के दोनों घूटने बुरी तरह छिल गए हैं. शोएब ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि दोनों बच्चे बिल्कुल ठीक है, बस चोट है, ठीक हो जाएंगे. शोएब और दीपिका ने दोनों बच्चों की जमकर तारीफ भी की. कपल ने बोला, ये बच्चें काफी बड़े हो गए हैं…रेहान को चोट लगी थी, लेकिन उसे ये चिंता थी कि रिजा ठीक है या नहीं. बच्चे बहुत समझदार है.


दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी

दरअसल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. अगर कपल की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो वो काफी खास है. दोनों की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई और फिर उनमें दोस्ती हो गई. जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल ने एक-दूसरे को 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 22 फरवरी 2018 को उन्होंने शादी कर लिया. शादी के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म अपनाया था. अब एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली है.


Also Read: Bholaa में दीपक डोबरियाल को विलेन चुनने पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी टीम ने कमजोर…

Next Article

Exit mobile version