17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saba Ibrahim:सनी के आने की खुशी में रात के 2 बजे सबा इब्राहिम ने किया ये काम,अम्मी को गिफ्ट की ये खास चीज

सबा इब्राहिम का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपनी अम्मी के साथ दिख रही है. वो उन्हें एक तोहफा भी देती है. साथ ही सनी के आने की खुशी सबा के चेहरे पर साफ दिखती है.

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बार फिर से अपने नये वीडियो को लेकर चर्चा में है. सबा अपनी मां की बिरयानी की तारीफ करती है. उनकी अम्मी ने पहली बार बिरयानी बनाई थी. सबा का जन्मदिन आने वाला है तो उनके लिए फैंस केक और कार्ड भेज रहे है. वीडियो में वो बताती है कि कल सनी आने वाला है और वो लोग लोनावला जाने वाले है. सनी के आने से वो काफी खुशी है और उसके आने की खुशी में खीर बनाने वाली है. सबा अपनी अम्मी को सरप्राइज तोहफा देती है. वो उन्हें घड़ी देती और उनकी मां काफी खुश हो जाती है. सबा कहती है मुझे जिसने जिंदगी दी है और इस मुकाम तक पहुंचाया है, उसके लिए इतना तो सरप्राइज दिया है. रात के दो बजे सबा अपने हाथों में सनी के नाम की मेहंदी लगवाती है. मेहंदी लगवाने के बाद वो सो जाती है और लेट से उठती है. उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि वो उसे स्टेशन लाने नहीं जा सकती. क्योंकि स्टेशन जाने में दो घेंटे लग जाएंगे और तब तक वो आ जाएगा.

Saba Ibrahim, sister of TV actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Deepika Kakkar, is once again in discussion about her new video. Saba praises her mother’s biryani. His mother had made Biryani for the first time. Saba’s birthday is about to come, so fans are sending cakes and cards for her. In the video, she tells that Sunny is going to come tomorrow and those people are going to Lonavala. She is very happy with Sunny’s arrival and is about to make kheer in the joy of her arrival. Saba gives a surprise gift to her Ammi. She gives him the watch and his mother becomes very happy. Saba says that the one who has given me life and has brought me to this point, I have given so much surprise for him. At two o’clock in the night, Sabah gets Sunny’s name henna applied on her hands. After getting henna applied, she goes to sleep and wakes up late. She regrets that she cannot go to the station to bring him. Because it will take two hours to go to the station and by then he will come.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें