Saba Ibrahim Hijab Story: सबा इब्राहिम क्यों पहनती हैं हिजाब, क्या है इसके पीछे का कारण, हुआ खुलासा

सबा इब्राहिम लंबे समय से हिजाब पहन रही है. अब वह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. हालांकि बहुत से फैंस के मन में ये ख्याल आता होगा कि आखिर क्यों सबा हिजाब पहनती है, इसके पीछे कि कहानी क्या है.

By Ashish Lata | December 9, 2022 4:46 PM

My HIJAB STORY 🧕🏽 | hijab kyu aur kabse pehenna shuru kiya? | saba ibrahim

टीवी के मोस्ट पॉपुलर अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक सक्रिय YouTuber है. उनके चैनल का नाम सबा का जहां है. जिसमें उनके 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके ब्लॉग पर मिलियन्स में व्यूज आते है. एक्ट्रेस लंबे समय से हिजाब पहन रही है. फैंस के मन में अक्सर ये ख्याल आता है कि सबा किस वजह से हिजाब पहनती है. इसके पीछे की कहानी क्या है, तो आज हम इसका खुलासा करने जा रहे है. इसके पीछे एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है. उन्होंने बताया कि 2 साल पहले जब कोविड आया, तो सब भगवान को याद कर रहे थे, उस दौरान मैं भी सर को कवर कर दुआ करती थी. उस वक्त मेरे मन में ख्याल आया कि जब कोई मुसीबत आती है, या रमजान हो तो हम सर को कवर कर भगवान को याद करते है, तो क्यों न ये हमेशा के लिए किया जाए. तभी से मैं हिजाब पहनने लगी.

Saba Ibrahim, sister of TV’s most popular actor Shoaib Ibrahim and sister-in-law of Deepika Kakkar, is an active YouTuber. The name of his channel is Saba Ka Jahan. In which he has 2.64 million subscribers. Millions of views come on his blog. The actress has been wearing hijab for a long time. Fans often wonder why Sabah wears the hijab. What is the story behind this, so today we are going to reveal it. There is an interesting story behind it. He told that when Kovid came 2 years ago, everyone was remembering God, during that time I also used to pray by covering my head. At that time a thought came to my mind that when there is any trouble, or during Ramzan, we remember God by covering our heads, so why not do this forever. Since then I started wearing hijab.

Next Article

Exit mobile version