23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन श्रॉफ ने कुछ ही महीनों में छोड़ा सीरियल Ghum Hai Kisike Pyaar Mein, अब खुद बतायी इसके पीछे की वजह

सचिन श्रॉफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, "गुम है किसी के प्यार में के साथ मेरी यात्रा यादगार थी. यह एक अच्छा किरदार था और जब मेरा ट्रैक चल रहा था तब मुझे इसे निभाने में मजा आया. यह एक खुशमिजाज चरित्र था.

एक्टर सचिन श्रॉफ ने सीरियल गुम है किसी के प्यार में को अलविदा किया है. मार्च में उन्होंने शो में इंट्री की थी और वो शिवानी के पति के किरदार में नजर आते थे. लेकिन अब वो शो में नहीं दिखेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन श्रॉफ ने रचनात्मकता के मुद्दों की वजह से शो छोड़ दिया है. उनका ट्रैक ठीक से आकार नहीं ले रहा था और इसलिए उन्हें लगा कि शो छोड़ना सबसे अच्छा है.

इस वजह से छोड़ा सीरियल

सचिन श्रॉफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, “गुम है किसी के प्यार में के साथ मेरी यात्रा यादगार थी. यह एक अच्छा किरदार था और जब मेरा ट्रैक चल रहा था तब मुझे इसे निभाने में मजा आया. यह एक खुशमिजाज चरित्र था. निर्माताओं ने इसे महत्व दिया जब मैंने शो में इंट्री की थी. मेरा ट्रैक शुरू में वास्तव में अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे यह उस तरह से आकार नहीं ले रहा था जैसा हमने सोचा था. इसलिए मुझे लगा कि आगे बढ़ना सबसे अच्छा है.”

सचिन ने को-स्टार्स के बारे में कही ये बात

सचिन श्रॉफ ने अपने को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं तन्वी, आयशा, नील, ऐश्वर्या, योगेंद्र और शो के बाकी सभी लोगों को याद करूंगा. निर्माता मेरी परेशानियों को समझा और उन्होंने मुझे जाने दिया. और मुझे खुशी है कि वे समझ गए.”

डेली सोप लंबे समय तक चलने वाले शो हैं

सचिन का कहना है कि ये चीजें काम का एक हिस्सा हैं, जहां दिलचस्प पात्रों को थोड़ी देर के लिए लाया जाता है और वे एक बिंदु के बाद बाहर निकल जाते हैं. उन्होंने कहा, “एक शो में मुख्य कलाकार चीजों के केंद्र में रहेंगे. डेली सोप लंबे समय तक चलने वाले शो हैं और ऐसे पात्र हैं जो इंट्री करते हैं और बाहर निकलते हैं, लेकिन शो चलता रहता है.” बता दें कि वो फिलहाल वेकेशन पर हैं. उन्होंने कहा कि, ”मैं छुट्टी पर हूं और खुद का आनंद ले रहा हूं. मैंने अभी काम को लेकर कुछ भी ठोस योजना नहीं बनाई है.”

Also Read: कपिल शर्मा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, स्पाइकी हेयर स्टाइल, जल्द शुरू होगा The Kapil Sharma Show…
टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबरपर काबिज है शो

गौरतलब है कि, गुम है किसी के प्यार में शो लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. यह टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में हैं. शुरुआत से ही यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें