Aashram की शूटिंग के तुरंत बाद सचिन श्रॉफ को ऑफर हुआ था TMKOC, इस एक्टर ने हामी भरने की दी थी सलाह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सचिन श्रॉफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं. जेठालाल संग एक्टर की जुगलबंदी सभी को खूब पसंद आती है. अब सचिन ने खुलासा किया कि आश्रम की शूटिंग खत्म होते ही उन्हें ये सीरियल ऑफर हुआ था और बॉबी देओल ने उन्हें एक खास सलाह भी दी थी.

By Ashish Lata | June 1, 2024 11:52 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक किरदार को काफी ज्यादा प्यार देते हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में भिड़े, जेठालाल, सोढ़ी, अय्यर और बापूजी की जुगलबंदी देखने काफी एंटरटेनिंग होती है. कुछ महीनों पहले कॉमेडी शो को शैलेश लोढ़ा ने अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनकी सचिन श्रॉफ ने ली. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब एक्टर ने इनसब पर बात की है.

आश्रम की शूटिंग के वक्त सचिन को ऑफर हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सचिन श्रॉफ ने ईटाइम्स संग बात करते हुए शैलेश को रिप्लेस करने पर बात की. उन्होंने कहा, ”जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल हुआ तो थोड़ा असमंजस में था कि मुझे यह ऑफर स्वीकार करना चाहिए या नहीं. मुझे याद है कि मैंने आश्रम की शूटिंग पूरी कर ली थी और बॉबी देओल के साथ बैठा था और मैंने उन्हें बताया कि मुझे यह शो ऑफर किया गया है और उन्होंने मुझसे कहा कि यह एक पॉपुलर कॉमेडी शो है, मुझे लगता है कि आपको उनसे जाकर मिलना चाहिए. मैं गया और असित कुमार जी से मिला, हमारी कुछ मुलाकातें हुईं और मैं शो में शामिल हो गया.

Also Read-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन के रोल के लिए ये एक्ट्रेस थीं लगभग फाइनल, इस वजह से नहीं बनी बात

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से लेकर Khatron Ke Khiladi तक, टीवी सीरियल जो ओटीटी पर हुए HIT

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पुरानी सोनू की होगी वापसी, भिड़े की लाइफ में आएगी खुशियां


तारक मेहता के को-स्टार का मिला भरपूर साथ
सचिन ने कहा कि वह पहले तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल होने को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन निर्माता असित मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि वह किरदार को अपने अंदाज में निभाएं, दर्शक जरूर इसे पसंद करेंगे. मैंने बिल्कुल वैसा ही किया. सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे सभी सह-कलाकार, दिलीप जोशी से लेकर सुनयना फौजदार तक, जो मेरी पत्नी का किरदार निभा रहे हैं, टप्पू सेना और भिड़े तक, सभी ने बहुत साथ और प्यार दिया.


सचिन श्रॉफ ने साइन करने से पहले इन दो शख्स को किया था कॉल
उन्होंने कहा, ”जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के लिए हामी भरी थी और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से दो दिन पहले मैंने अपनी फैमिली को बताया, और बाद में बॉबी देओल को कॉल किया था. मैंने उन्हें बताया और वह इससे बहुत खुश हुए. उन्होंने मुझे अपनी शुभकामनाएं दीं.” उन्होंने यह भी कहा कि शैलेश लोढ़ा से तुलना उन्हें परेशान नहीं करती.


शैलेश को रिप्लेस करने पर क्या बोले सचिन
सचिन ने कहा, “तुलनाएं मुझे कभी परेशान नहीं करतीं. तारक मेहता का हिस्सा रहे हर अभिनेता ने न्याय किया है. शैलेश लोढ़ा जी ने तारक की भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है. जब भी तुलना होती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मुझे लगता है कि तुलना हमेशा होनी चाहिए, क्योंकि वो अगर नहीं हुआ, तो दूसरा एक्टर और ज्यादा मेहनत नहीं कर पाएगा. साथ ही अगर कोई एक्टर 14 साल से कोई किरदार निभा रहा हो और अचानक उसमें बदलाव आ जाए तो दर्शकों के लिए उसे रातों-रात स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है.”

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम गुरुचरण सिंह ने अपने अचानक गायब होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कठोर फैसला लेना…

Exit mobile version