Saif Ali Khan Attack: पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, जानें लेटेस्ट अपडेट
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान को एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर चाकू मार दिया था. अब पुलिस ने जांच करते हुए एक संदिग्ध को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने चाकू मार दिया था. इस घटना में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं. पुलिस लगातार हमलावर को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि चाकू मारने वाला व्यक्ति यही है या कोई और.
पुलिस ने पहले भी एक संदिग्ध को किया था गिरफ्तार
सैफ अली खान को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के साथ 6 बार चाकू मारा गया था. उन्हें एक ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. पुलिस ने पहले भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई निवासियों को आश्वस्त किया है कि अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, क्योंकि असली हमलावर की तलाश जारी है.
करीना कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा
इस बीच, करीना कपूर ने खुलासा किया कि चाकू मारने वाला शख्स काफी आक्रामक था और उसने सैफ के साथ हिंसक झड़प की, जिससे वह घायल हो गए. शख्स को सबसे पहले बेटे जहांगीर (जेह) के बेडरूम में देखा गया था, जिसके बाद एक हाउसहेल्प ने इस बारे में जानकारी दी. सैफ अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आए. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि ज्वेलरी खुले में रखे हुए थे, फिर भी हमलावर ने इसे नहीं लिया. करीना ने कहा कि इस घटना से वह डर गईं हैं, इसलिए उनकी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर लेकर गई.
यह भी पढ़ें- VIDEO: करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड ने सैफ अली संग हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इन चीजों से
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार, वारदात से पहले शाहरुख खान के घर भी हुई थी रेकी