Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ बड़ी अनहोनी हो गई है. एक अज्ञात हमलावर उनके मुंबई वाले घर में घुसा और उनपर छह बार चाकू से हमला किया. इस घटना के बाद एक्टर बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें लहूलूहान हालत में इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनकी सर्जरी हुई. सैफ में मिलने उनके परिवार के लोग लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. इधर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
अज्ञात हमलावर की पहली तसवीर आई सामने
सैफ अली खान पर जिस अज्ञात हमलावर ने हमला किया था. उसकी पहली तसवीर अब सामने आ गई है. सीसीटीवी फोटो में आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. साथ ही यह भी पता चलता है कि वह 16 जनवरी को सुबह 2 बजकर 33 मिनट पर इमारत की सीढ़ी पर चढ़ा था. इस फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, ऐसे में पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को जल्द पकड़ने में मदद मिलेगी.
सैफ अली खान के घर क्या हुआ?
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स रात भर घर के अंदर ही छिपा रहा था. दरअसल हमलावर जेह के रूम में जा रहा था, तभी उसकी नैनी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. सैफ यह आवाज सुनकर बाहर आए और उन्होंने मामला समझने की कोशिश की. तभी उनपर चाकू से हमला किया गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.
सैफ अली खान की हुई सफल सर्जरी
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने खुलासा किया कि सैफ अली खान को छह चोटें लगने के बाद सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दो घाव काभी गहरे थे, इसलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक्टर अब सीरियस नहीं है. उनकी सफल सर्जरी हुई है. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Saif Ali khan Attack Live: ICU में हैं सैफ अली खान, लीलावती अस्पताल ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान का चल रहा है ऑपरेशन, जानें अब कैसी हैं उनकी तबीयत