20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sajid Khan Birthday: 10 साल की उम्र में स्कूल में डाला डाका, 14 में पिता की मौत ने बदला सब

साजिद खान का बचपन गरीबी और संघर्ष से भरा था. चोरी-चकारी से लेकर पिता की मौत तक, हर अनुभव ने उनकी जिंदगी को बदला.

Sajid Khan Birthday: साजिद खान, जो आज बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं, उनकी जिंदगी कभी इतनी आसान नहीं थी. बचपन में गरीबी का ऐसा दौर देखा कि साजिद खान ने 10 साल की उम्र में चोरी-चकारी का रास्ता चुन लिया. उन्होंने अपने स्कूल तक में डाका डाला. लेकिन 14 साल की उम्र में पिता की मौत ने उनकी जिंदगी बदल दी.

पिता की फिल्म फ्लॉप, आलीशान जिंदगी में आया भूचाल

साजिद खान के पिता कामरान खान बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर थे. उनके घर पर सितारों का आना-जाना लगा रहता था. लेकिन ‘ऐसा भी होता है’ नाम की फिल्म फ्लॉप होते ही उनका परिवार कंगाली में आ गया. पिता ने अपनी सारी कमाई इस फिल्म में लगा दी थी, जो पानी की तरह बह गई.

Sajid Khan 1
Sajid khan birthday: 10 साल की उम्र में स्कूल में डाला डाका, 14 में पिता की मौत ने बदला सब 2

मां के गहने बिके, 500 स्क्वायर फुट का घर बचा

गरीबी इस कदर बढ़ गई कि साजिद के पिता को घर का सामान और मां के गहने तक बेचने पड़े. परिवार के पास सिर्फ एक छोटा-सा घर बचा, जिसमें वे किसी तरह गुजारा कर रहे थे.

तलाक के बाद टूटा बचपन, बना चोरों का साथी

जब साजिद सिर्फ 6 साल के थे, उनके माता-पिता का तलाक हो गया. इसके बाद साजिद और उनकी बहन फराह खान का बचपन मां-बाप के घर के बीच भागदौड़ में ही बीता. गरीबी से परेशान होकर साजिद ने चोरी करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक गैंग बना ली और अमीरों की चीजें चुराने लगे.

कजिन फरहान अख्तर की चीजें भी चुराईं, पहुंच गए थाने

साजिद खान ने अपने ही कजिन फरहान अख्तर का कैमरा और जूते तक चुरा लिए थे. जब पकड़े गए, तो घरवालों ने उन्हें पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया. यह घटना उनके लिए एक सबक बन गई.

पिता की मौत और जिम्मेदारियों ने बदला नजरिया

14 साल की उम्र में पिता का लीवर फेल होने से निधन हुआ. पिता की मौत ने साजिद को अंदर तक झकझोर दिया. उन्हें एहसास हुआ कि अब जिम्मेदारी उठानी होगी. यहीं से उन्होंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला किया और मेहनत की राह पकड़ी.

फिर बॉलीवुड में चमका साजिद का सितारा

साजिद ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और हाउसफुल सीरीज जैसी सुपरहिट फिल्मों से खुद को टॉप डायरेक्टर साबित किया. हालांकि, मीटू विवाद ने उनके करियर को बड़ा झटका दिया, लेकिन उन्होंने खुद को संभालने की पूरी कोशिश की.

Also read:Salman khan: बजरंगी भाईजान बनेंगे योद्धा, एटली की मल्टीस्टारर रीइंकॉर्नेशन ड्रामा में दिखेगा धमाका

Also read:RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू, इस दिग्गज स्टार की हुई फिल्म में एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें