19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan Birthday: बिग बॉस 16 के घर में इस साल सलमान खान के लिए यादगार पल

सलमान खान के जन्मदिन से कुछ दिन पहले मनीष पॉल बिग बॉस में पहुंचे थे. ऐसे में चीयरफुल और फन-लविंग मनीष पॉल शो के एक एपिसोड में अपने सिग्नेचर ह्यूमर के साथ कुछ मजेदार गेम्स खेलते नजर आए और सलमान खान के साथ मस्ती मजाक करते दिखे.

सलमान खान ने सबसे लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस में एक होस्ट के रूप में अपना एक अलग ही चार्म सेट किया है. सुपरस्टार आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर से प्यार पाने के बाद हाल में अपने 16वें सीज़न में अपने सबसे पसंदीदा होस्ट के लिए बिग बॉस ने कई यादगार पल दिये हैं. इस शो में कई खास मेहमान शामिल हुए जो सलमान खान पर अपना प्यार बरसाने से खुद को रोक नहीं पाए. सलमान खान के कुछ ब्रेकआउट मोमेंट्स पर दोबारा नजर डालते हैं.

मनीष पॉल ने शो में मनाया सलमान खान का जन्मदिन

सलमान खान के जन्मदिन से कुछ दिन पहले मनीष पॉल बिग बॉस में पहुंचे थे. ऐसे में चीयरफुल और फन-लविंग मनीष पॉल शो के एक एपिसोड में अपने सिग्नेचर ह्यूमर के साथ कुछ मजेदार गेम्स खेलते नजर आए और सलमान खान के साथ मस्ती मजाक करते दिखे. घरवालों ने भी उनके लिए स्पेशल परफॉरमेंस दी. सलमान के एक्सप्रेशन से साफ था कि वो इससे अभिभूत थे. सलमान के लिए यह बेस्ट मोमेंट साबित हुआ.

सलमान खान ने रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में की एंट्री

जैसा कि शो के एक एपिसोड में रोहित शेट्टी अपनी हालिया रिलीज सर्कस के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, उनसे अभिनेता वरुण शर्मा ने पूछा कि क्या वह सलमान खान की दबंग के चुलबुल पांडे किरदार को अपने कॉप यूनिवर्स में लाने की योजना बना रहे हैं, जिसपर पॉजिटिवली रिएक्ट करते हुए उन्होंने जवाब में कहा, ‘ 110%.’

सलमान खान ने कैटरीना कैफ संग किये सिग्नेचर स्टेप्स

जब कैटरीना कैफ ने बिग बॉस के सेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, तो सुपरस्टार को रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के गाने टिप टिप के कुछ सिग्नेचर स्टेप्स पर थिरकते देखा गया. सलमान को इस गाने पर डांस करते देखना दर्शकों के लिए वास्तव में एक ट्रीट की तरह था.

रितेश देशमुख ने किया सलमान का धन्यवाद

बिग बॉस 16 के शो में एक पल ऐसा भी आया जब रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ शो में एंट्री की और सलमान खान को बेहद उदार होने और उनकी आने वाली ‘वेद’ का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देते हुए देखा गया.

Also Read: सलमान खान ने संगीता बिजलानी को पहले लगाया गले, फिर चूमा माथा, ऐसे किया एक्ट्रेस को पार्टी से रुखसत, VIDEO
सलमान ने विकी कौशल को डंप होने के बारे में बताया

दरअसल विक्की कौशल ने बिग बॉस में सलमान खान से पूछा था, ‘क्या किसी लड़की ने आप पर कोई पिकअप लाइन यूज की? और अगर हां, तो आपने सबसे खराब पिक-अप लाइन क्या सुनी है?” इस पर सलमान ने हंसते हुए मजाक में जवाब दिया, “पिक अप का तो पता नहीं लेकिन लड़की ने मुझे ड्रॉप जरूर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें