मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अब क्रिकेट में भी जलवा बिखेरने आ रहे हैं. सलमान खान के भाई सोहेल खान ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम खरीदी है. सोहेल खान की फ्रेंचाइजी का नाम कैंडी टस्कर्स है. सलमान और सोहेल के पिता सलीम खान भी इस लीग का हिस्सा होंगे. दरअसल, सोहेल खान इंटरनेशनल एलएलपी का हिस्सा सलीम खान भी हैं जिसने ये फ्रेंचाइजी खरीदी है.
21 नंवबर को होगा लीग का आगाज
जानकारी के मुताबिक श्रीलंका प्रीमियर लीग का आगाज 21 नवंबर से होगा. फाइनल 13 दिसंबर को खेला जाएगा. कैंडी टस्कर्स की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, कुसल परेरा, लियाम प्लेंकेट, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप जैसे कई ऑइकान खिलाड़ी होंगे. क्रिस गेल के बारे में सोहेल खान ने कहा कि वो सच में यूनिवर्स बॉस हैं. उनकी फ्रेंचाइजी में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है.
कैंडी टस्कर्स का सारा मैच देखेंगे सलमान
सोहेल खान ने जानकारी दी है कि सलमान खान उनकी फ्रेंचाइजी कैंडी टस्कर्स का प्रत्येक मैच देखने जाएंगे. जाहिर है कि सलमान खान के स्टेडियम में मौजूद होने से लीग का रोमांच दोगुना हो जायेगा. बता दें कि शाहरूख खान और प्रीति जिंटा के बाद सलमान खान भी अब क्रिकेट की दुनिया में शामिल हो गए हैं. सोहेल खान ने कहा कि श्रीलंका प्रीमियर लीग में अपार संभावना है, इसलिए उन्होंने इसमें निवेश करने का फैसला किया.
बता दें कि सोहेल खान की टीम में शामिल क्रिस गेल मौजूदा वक्त में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. फूड प्वॉयजनिंग की वजह से लीग के शुरुआती में नहीं खेल पाने वाले क्रिस गेल ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया है.
Posted By- Suraj Thakur