सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट…तो पिता सलीम ने दिया नया घर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बीते 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई मंहगे तोहफे मिले. देखें किस सेलेब्स ने क्या-क्या दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 1:17 PM
undefined
सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट... तो पिता सलीम ने दिया नया घर 6

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बीते 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. एक्टर का बर्थडे उनके पनवेल फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. भाईजान के बर्थडे पर उन्हें कई मंहगे तोहफे उनके दोस्तों और फैमिली से मिले थे. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सलमान खान को जन्मदिन पर मिले उपहारों की जानकारी दी है.

सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट... तो पिता सलीम ने दिया नया घर 7

रिपोर्ट्स की माने तो भाईजान के जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त कैटरीना कैफ ने एक सोने का ब्रेसलेट उन्हें उपहार के तौर पर दिया है. इस ब्रेसलेट की कीमत 2-3 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सलमान को चोपर्ड ब्रांड की एक घड़ी गिफ्ट की है. जिसकी कीमत 10 से 12 लाख बताई जा रही है.

सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट... तो पिता सलीम ने दिया नया घर 8

अभिनेता संजय दत्त ने सल्लू भाई के जन्मदिन पर एक हीरे का ब्रेसलेट उन्हें गिफ्ट किया है. इसकी कीमत 7-8 लाख रुपये बताई जा रही है. सलमान के सबसे छोटे भाई सोहेल ने उन्हें एक बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर उपहार में दी है, जिसकी कीमत 23-25 ​​लाख के आसपास है. अरबाज खान ने उन्हें एक ऑडी आरएस क्यू8 भेंट की, जिसकी कीमत 2-3 करोड़ है.

सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट... तो पिता सलीम ने दिया नया घर 9

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने कथित तौर पर सलमान को एक चमड़े की जैकेट भेंट की, जिसकी कीमत 27-29 लाख रुपये है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने बेस्ट फ्रेंड को एक सोने और हीरे का कंगन भेंट किया, जिसकी कीमत 16-17 लाख बताई जा रही है. सलमान के पिता सलीम ने अपने लाडले बेटे को जुहू में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है.

सलमान खान को बर्थडे पर मिले ये महंगे तोहफे, कैटरीना के दी गोल्ड ब्रेसलेट... तो पिता सलीम ने दिया नया घर 10

सलमान खान की प्यारी और लाडली बहन अर्पिता खान ने उन्हें रोलेक्स की एक घड़ी गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 15-17 लाख रुपये है. वहीं उनके बहनोई आयुष ने उन्हें सोने की चेन गिफ्ट की है. जिसकी कीमत 73,000-75,000 हजार रुपये है.

Next Article

Exit mobile version