24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गॉडफादर’ में शानदार होगी सलमान खान की एंट्री, इन फिल्मों के सीक्वेंस होंगे रीक्रिएट

साउथ के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में सलमान खान की जबरदस्त एंट्री होने वाली है. जानकारी के मुताबिक मेकर्स दबंग खान का एंट्री सीन काफी पावरफुल रखना चाहते है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर’ को लेकर इन-दिनों चर्चा में है. ऐसा पहली बार होगा, जब दोनों एक साथ ऑनस्क्रीन दिखाई देंगे. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि फिल्म के निर्माता कुछ खास बनाना चाहते हैं, क्योंकि इस फिल्म में दो सुपरस्टार हैं और उनके प्रशंसकों को एक ऐसे प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें होती है. ऐसे में भाईजान की हर फिल्म की तरह इसमें भी उनकी एंट्री सीन को काफी पावरफुल रखा जाएगा.

सूत्रों की मानें तो, ‘सलमान खान की एंट्री का ये प्लान दिलचस्प होने वाला है. उनके शुरुआती दृश्य में उन दक्षिण फिल्मों के उनके सभी एक्शन दृश्यों का मिश्रण होगा, जिन्हें बाद में सलमान के साथ हिंदी में बनाया गया था. इसलिए प्रशंसक ‘गॉडफादर’ में बनाए गए पोखरी और कई अन्य फिल्मों से प्रतिष्ठित एक्शन दृश्यों की उम्मीद कर सकते हैं.”

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि चिरंजीवी सलमान का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित थे. वास्तव में, जब सलमान सेट पर पहुंचे, तो चिरंजीवी ने उनका स्वागत एक गुलदस्ता के साथ किया. चिरंजीवी ने कहा कि उनके लिए सलमान खान के साथ काम करना काफी एक्साइटिंग होगा. आपको बता दें कि ‘गॉडफादर’ एक व्यावसायिक मनोरंजन होगा, जिसका निर्देशन मोहन राजा करेंगे.

सलमान की ओर से उत्साह उनके तेलुगु सह-कलाकार के बराबर है. यही वजह है कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान ने चिरंजीवी के साथ काम करने के इस अवसर को महत्व दिया और फिल्म में अपने कैमियो के लिए पारिश्रमिक के रूप में एक पैसा भी नहीं लेने का फैसला किया है. यह पहला मौका नहीं है, जब भाईजान ने ये काम किया है. इससे पहले भी कई बार वह दोस्तों की खुशी के लिए फ्री में काम कर चुके है. इसलिए सलमान खान को उनके फैंस असल जिंदगी का गॉडफादर कहते है.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें