Salman Khan: 1998 में, सलमान खान पर राजस्थान के एक गांव में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगाया गया था. यह मामला, जो 26 साल तक चला, इसमें सलमान को गिरफ्तार भी किया गया, बाद में जमानत दी गई और फिर बरी किया गया. अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. उनके घर के बाहर टाइट सिक्योरिटी भी तैनात की गई है. अब इसी बीच लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने पूरे विवाद पर बात की है.
सलमान खान को लेकर क्या बोले लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई
लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने खुलासा किया कि काला हिरण मामले में पूरा बिश्नोई समुदाय जेल में बंद गैंगस्टर के साथ खड़ा है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में रमेश ने कहा, सुपरस्टार उनके समुदाय के सामने एक चेकबुक भी लेकर आए थे. उन्होंने काले हिरण शिकार मामले पर सलमान खान से माफी की मांग की और कहा कि अभिनेता का परिवार उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है और अगर अभिनेता माफी नहीं मांगते हैं तो कानून अपना काम करेगा.
रमेश बिश्नोई ने सलीम खान को लेकर ये कहा
रमेश ने आगे बताया कि उनका समाज वन्य जीवन और पेड़ों से प्यार करता है. उन्होंने कहा कि उनके 363 पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है. जब सलमान खान ने काले हिरण को मारा, तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फैसला अदालत पर छोड़ दिया. लेकिन अगर समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो समाज का नाराज होना स्वाभाविक है, आज पूरा बिश्नोई समुदाय इस मामले में लॉरेंस के साथ खड़ा है. कुख्यात गैंगस्टर के चचेरे भाई ने आगे कहा कि सलमान के पिता और अनुभवी लेखक सलीम खान ने लॉरेंस गिरोह पर पैसे के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया था.
सलमान क्यों चेकबुक लेकर गए थे समुदाय के पास
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, “मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा समुदाय के सामने एक चेकबुक लाया था और कहा था कि पैसे खुद भर लें और इसे स्वीकार कर लें. अगर हम पैसे के भूखे होते तो हम उस समय इसे ले लेते.” रमेश बिश्नोई ने कहा कि सिकंदर अभिनेता को काला हिरण मामले में दोषी पाया गया और 5 साल की सजा सुनाई गई, जबकि लॉरेंस के खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपराधी तभी माना जाएगा जब अदालत उन्हें दोषी साबित कर देगी.
Also Read- Salman Khan Ko Dhamki: सलमान खान को धमकी का झारखंड कनेक्शन, एक्टिव हुई पुलिस तो मांगने लगा माफी