Loading election data...

सलमान खान ने इस वजह से किया कृष्णा अभिषेक को सैल्यूट, वीडियो शेयर कर कॉमेडियन बोले- भाई आपको पता चल गया

एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने रविवार को बिग बॉस 15 में शिरकत की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 7:31 PM

एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने रविवार को बिग बॉस 15 में शिरकत की थी. सलमान खान के उनके मज़ाक उड़ाए के बाद कश्मीरा ने खुलासा किया कि कैसे उनके पति कृष्णा अभिषेक ने उन्हें पिछले सीज़न में बिग बॉस के घर के अंदर लोगों से ना लड़ने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन खुद अपने ‘मामा-मामी’ गोविंदा और सुनीता आहूजा के साथ लड़ कर बैठे थे.

दरअसल शो में जब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के मतभेदों को लेकर कश्मीरा और दिव्या अग्रवाल में बहस हो गई. सलमान ने कश्मीरा को रोकते हुए मजाक में कहा, “कृष्णा, कृष्णा! मैं आपको सलाम करता हूं भाई.” दरअसल कश्मीरा तेजस्वी को समझा रही थी कि उन्हें अब अपना गेम खेलना चाहिए और वो लगातार बोले जा रही थी.

अब इसपर कृष्णा अभिषेक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कश्मीरा के उस क्लीपिंग को शेयर करते हुए लिखा, “आखिर सलमान भाई आपको भी पता चल ही गया कि कश्मीरा शाह के साथ रहना कितना मुश्किल है. कैश को लव यू… बिग बॉस 15 का शानदार एपिसोड.” कृष्णा के इस वीडियो पर दिव्या अग्रवाल ने कमेंट किया कि, वो आग हैं. एक यूजर ने लिखा, लेकिन वो सही प्वांइट पर बात कर रही थी. आपसे प्यार है.

दरअसल, सलमान खान के टोकने के बाद कश्मीरा ने कहा था, “सर! क्या आप कृष्णा के बारे में बात कर रहे हैं? अब जब आपने उनका नाम लिया है, तो मैं आपको कुछ बताती हूं. जब मैं शो के पिछले सीजन में बिग बॉस के घर के अंदर आई थी, तो उन्होंने मुझसे कहा कि, कैश, आप घर के अंदर जा रहे हैं, कृपया सुनिश्चित करें कि आप वहां किसी के साथ लड़ाई ना करें. यह हमारे सम्मान और प्रसिद्धि के बारे में है, हमारे परिवार के सम्मान के बारे में है.’ मैंने किसी से लड़ाई नहीं की. मैंने वहां कुछ नहीं किया, मैं मानती हूं.”

Also Read: Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग तसवीर शेयर कर ‘सेल्फ-मोटिवेशन’ पर लिखी ये खास बात, देखें PHOTOS

उन्होंने आगे कहा कि, बाहर सबसे झगड़ा करके खुद बैठा था. ये क्या है सर? खुद झगड़ा किया, इससे, उससे… मामा से…मामी से…सभी से. और वो मुझसे झगड़ा नहीं करने को कहा रहा है? और मैं उसकी बात और सुनने वाली नहीं हूं. सर.”

Next Article

Exit mobile version