बॉलीवुड जगमगाती दुनिया के साथ-साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी की भी जगह है. यहां लोग एक्टिंग से नाम के साथ शोहरत तो कमाते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण विवाद में भी फंस जाते हैं. कई स्टार्स को तो इन गलतियों के कारण जेल की हवा तक खानी पड़ी है. इनमें सलमान खान, नवजोत सिंह सिद्धू, जॉन अब्राहम, संजय दत्त, राज कुंद्रा जैसे नाम शामिल है.
साल 2015 में सलमान खान को हिट-एंड-रन मामले के लिए मुंबई के कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनायी थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत सरेंडर करना पड़ा था. हालांकि बाद में एक्टर को 18 दिन तक जेल में रखने के बाद बेल पर रिहा कर दिया गया था.
नवजोत सिंह सिद्धू को साल 1988 के रोड रेज मामले में गुरनाम सिंह के सर पर वार करने के आरोप में 1 साल के लिए जेल की सजा सुनायी गयी है. जेल के नियमों के अनुसार, सिद्धू जेल में बनी फैक्टरी में काम करते हैं, तो उन्हें एक साल की सश्रम कैद की सजा में 48 दिनों की छूट मिल सकती है.
जॉन अब्राहम को साल 2006 में रैश ड्राइविंग मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें अपने बाइक हायाबुसा से एक साइकिल को टक्कर मारने और दो लोगों को घायल करने के लिए कोर्ट ने 15 दिनों की जेल की सजा सुनायी थी. लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने खारिज कर उन्हें जमानत दे दी थी.
साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले को लेकर, संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था. कोर्ट ने एक्टर को 6 साल की सजा सुनायी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में उनकी सजा को घटाकर 5 साल कर दिया था. जमानत मिलने तक उन्हें जेल में एक हाई सिक्यूरिटी वाले ब्लॉक में रखा गया था. साल 2016 में उनके अच्छे आचरण के कारण, उन्हें आठ महीने पहले रिहा कर दिया गया था.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 2 महीने के लिए जेल जाना पड़ा था. उन पर पोर्न ऐप का आरोप लगा था. कोर्ट ने उन्हें 50000 रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. इस मामले को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था.
Also Read: Panchayat 2, Gullak से लेकर Mirzapur तक, इन 5 वेब सीरीज में दिखेगी गांव और परिवार से जुड़ी कहानियां
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. एक्टर को अपनी नौकरानी को धमकी देने के आरोप में 7 साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी. इसके बाद से उन्हें इंडस्ट्री में काफी भारी नुकसान हुआ था. उनके सारे प्रोजेक्ट छीन लिए गए थे.
इनपुट-अनिशा लगड़ा