Loading election data...

सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, अपने बॉडीगार्ड के बेटे को बॉलीवुड में करेंगे लॉन्च

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हर किसी की मदद करने में भरोसा रखते हैं. अब एक्टर अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. जी हां एक्टर इसके लिए कई डायरेक्टर और अभिनेत्रियों से बात भी कर रहे हैं.

By Ashish Lata | December 22, 2022 11:23 AM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. भाईजान हर किसी की मदद करने में भरोसा रखते है. वह फिल्मों के साथ-साथ चैरिटी भी करते हैं. अब एक बार फिर सलमान खान ने बड़ा दिल दिखाते हुए कई साल पहले किए गए वादे को पूरा किया है. जी हां भाइजान जल्द ही अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे.

शेरा के बेटे को लॉन्च करेंगे सलमान खान

सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए निर्देशक और टॉप अभिनेत्रियों की तलाश कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए सलमान खान ने कथित तौर पर सतीश कौशिक से संपर्क किया और टाइगर के लिए पहली फिल्म निर्देशित करने का अनुरोध भी किया. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है, नैरेशन हो चुका है और अब बस अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. सलमान खान ने व्यक्तिगत रूप से इसके लिए दो/तीन अभिनेत्रियों को बुलाया है. इनमें से किसी को फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म के जनवरी 2023 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. बता दें कि सलमान खान ने अबतकब कई स्टार को लॉन्च किया है, जो आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, प्रनूतन बहल, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली, जहीर इकबाल जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल है.


टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलामन खान

टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बारे में बोलते हुए, सलमान ने 2019 में कहा था, “शेरा के बेटे टाइगर को अभी तैयार किया जा रहा है और वह पहले से ही कई निर्माताओं और निर्देशकों का फेवरेट बना हुआ है. शेरा को लगता है कि मैं उनके बेटे के लिए एक स्क्रिप्ट का सबसे अच्छा जज बनूंगा, इसलिए मैं अब स्क्रिप्ट्स की छानबीन कर रहा हूं. मुझे अभी तक कुछ अच्छा और सही नहीं लगा है. आपको बता दें कि शेरा के बेटे टाइगर ने सलमान की 2016 की रिलीज हुई ‘सुल्तान’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था.

Also Read: Oscar 2023: फिल्म RRR का ‘नातू नातु’ सॉन्ग ऑस्कर की रेस में हुआ शामिल, ‘छेल्लो शो’ पहले से है शॉर्टलिस्ट

Next Article

Exit mobile version