मंगलवार को सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया था. इसकी जानकारी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने खुद दी थी. सलमान अब्दुल्ला के काफी करीब थे. अब खबर आ रही है कि अब्दुल्ला की अंतिम क्रियाएं मध्य प्रदेश के इंदौर में होगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे. जिसके वजह से एक्टर बहुत दुखी है.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बताया कि अपने भतीजे को अंतिम श्रद्धांजलि नहीं दे पाने से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘सलमान पनवेल में अपने फॉर्महाउस पर है और देश भर में लॉकडाउन के कारण वह ट्रेवल नहीं कर पाएंगे. अंतिम संस्कार इंदौर में होगा जो कि अब्दुल्ला का होमटाउन है. सलमान वहां बाद में जाएंगे.’
सलमान के पिता सलीम खान ने रिपोर्ट्स में बताया, ‘अब्दुल्ला मेरे भतीजे का बेटा था. मुझे खुशी है कि लॉकडाउन के समय में भी, सभी कागजी कार्रवाई सही तरीके से हो गई. अब्दुल्ला मुंबई में रह रहा था और हम सभी के बहुत करीब था.’
बता दें कि अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी थी. अब्दुल्ला को हेल्थ से जुड़ी परेशानियों के बाद कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. सलमान ने अब्दुल्लाह के बारे में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर फैंस से ये बात शेयर की है. सलमान ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अब्दुल्लाह की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे.’
जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्लाह खान लंबे समय से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती में थे. अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था. दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.
सलमान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर राहुल देव ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया था. उन्होंने इस दुख की घड़ी में सलमान के परिवार को भगवान से हिम्मत देने की प्रथर्ना की है. डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त.’ वहीं, सलमान के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया था.