Salman khan: आइकोनिक फिल्म शोले का रिमेक बनाना चाहते है बॉलीवुड के भाई जान

49 साल पहले रिलीज हुई आइकोनिक फिल्म शोले बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है, एक्टर सलमान खान ने हाल ही में इस आइकोनिक फिल्म का रिमेक बनाने की बात कही है, फराह खान के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया.

By Sahil Sharma | August 22, 2024 10:50 PM

सलमान का शोले को फिर से बनाने का इरादा

Salman khan : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही कि वह 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का रिमेक बनाना चाहते हैं. इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और इसे सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

जय और वीरू दोनों का किरदार निभाना चाहते हैं सलमान

फराह खान के साथ बातचीत में सलमान ने कहा कि अगर वह ‘शोले’ का रिमेक बनाएंगे तो वह अमिताभ बच्चन के जय और धर्मेंद्र के वीरू, दोनों ही किरदार निभाना चाहेंगे. फराह ने उनसे पूछा, “अगर आपको सलीम-जावेद की कोई फिल्म फिर से बनानी हो, तो कौन सी बनाएंगे?” सलमान ने झट से जवाब दिया, “मैं ‘शोले’ और ‘दीवार’ बनाऊंगा.” इस पर फराह ने पूछा, “आप जय होंगे या वीरू?” इस सवाल पर सलमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “दोनों, मैं दोनों का रोल कर सकता हूं. गब्बर भी.”

Salman khan: आइकोनिक फिल्म शोले का रिमेक बनाना चाहते है बॉलीवुड के भाई जान 2

Also read:49 years of Sholay: इस आईकॉनिक फिल्म में ‘गब्बर सिंह’ का किरदार असली डकैत से था इंस्पायर, जानें कैसे

Also read:Sholay Special: गब्बर के रोल के लिए डैनी को किया था फाइनल, एक फैसले से हाथ से निकला आईकॉनिक विलेन वाला रोल

गब्बर के रोल के लिए भी थी होड़

शोले के शूटिंग के समय की एक दिलचस्प बात सलमान के पिता, सलीम खान ने साझा की. उन्होंने बताया कि फिल्म के हर मेल एक्टर ने गब्बर का रोल करने की इच्छा जताई थी. शुरुआत में यह किरदार डैनी डेंजोंगपा निभाने वाले थे, लेकिन बाद में यह रोल अमजद खान को दे दिया गया. सलीम खान ने कहा, “फिल्म के सारे स्टार्स खुद रमेश सिप्पी के पास गए थे और कहा था, ‘मैं यह रोल करूंगा.'” जावेद अख्तर ने भी कहा, “संजीव कुमार और अमिताभ, दोनों ने यह रोल निभाने की इच्छा जताई थी. अमिताभ ने कहा, ‘आप ये रोल मुझे दे दीजिए.'” हालांकि, धर्मेंद्र अपने वीरू के रोल से खुश थे.

शोले की सफलता की कहानी

शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महान और इंपैक्टफुल फिल्मों में से एक माना जाता है. यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में बसती है और इसकी कहानी, डायलॉग्स और किरदार सबको याद रहते हैं.

Also read:49 years of sholay: क्या आपको याद है, पुराना मंदिर फिल्म में शोले पर बना ये मजेदार स्पूफ है अभी भी है बेहद पॉपुलर

Next Article

Exit mobile version