Corona Virus: ‘क्या कोरोना से सलमान खान को नहीं लगता डर’, पढ़ें ये खबर

Corona Virus के कारण जहां कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी है. वहीं, Salman Khan की फिल्म राधे की शूटिंग इस कहर के बीच जारी रहेगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में होने वाले सभी शूट को इसी माह में पूरा किया जायेगा.

By AvinishKumar Mishra | March 15, 2020 9:52 AM

नयी दिल्ली : कोरना वायरस (Corona Virus) के कारण जहां कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गयी है. वहीं, सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग इस कहर के बीच जारी रहेगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में होने वाले सभी शूट को इसी माह में पूरा किया जायेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म राधे की शूटिंग को रोके जाने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. फिल्म का पूरा क्रू शूटिंग जारी रखेगा. ऐसे वक्त में जब हर कोई अपने आप को इस खतरनाक वायरस से बचाने में लगा है, उस वक्त फिल्म राधे के निर्देशकों का यह फैसला हैरान करने वाला है.

वहीं, फिल्म से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि राधे के सेट पर सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना से बचने के लिए हर तरह के बचाव के उपाय किये जा रहे हैं. साथ ही राधे की पूरी टीम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स का पालन कर रही है.

पिछले हफ्ते ही खबर आयी थी कि कोरोना वायरस के कारण सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग रद्द कर दी गयी है. उस वक्त फिल्म में एक गाना और एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग होनी थी.

दीपिका ने रद्द की थी फैशन शो– इससे पहले करोना के कारण फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फ्रांस के फैशन वीक के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दी थी. उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया था कि दीपिका पादुकोण पेरिस में चल रहे फैशन वीक में लुई विटॉन के फैशन वीक 2020 शो में भाग लेने के लिए फ्रांस का दौरा करने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस महामारी अब फ्रांस में एक नये चरण में प्रवेश कर चुकी है और इसे देखते हुए उन्होंने अपना दौरा कैंसिल किया है.

कई फिल्मों की शूटिंग रद्द– कोरोना के कारण कई फिल्मों की शूटिंग को रद्द कर दी गयी है. लगातर फैल रहे इस महामारी के डर से फिल्म तख्त, भूल भुलैया-2, ब्रह्मास्त्र और सूर्यवंशी के शूटिंग को रद्द कर दिया गया है.

कलेक्शन पर असर– कोरना वायरस के कारण रिलीज फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ा है. फिल्म थप्पड़ और अंग्रेजी मीडियम के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन कोरोना वायरस के कारण मंदा रहा.

Next Article

Exit mobile version