गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इस साल एक बार फिर अपनी पुरानी चमक-दमक के साथ लौटा, जहां मशहूर हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. भारत की ओर से फिल्म ‘आरआरआर’ के कलाकार राम चरण, जूनियर एनटीआर और निर्देशक एस.एस. राजामौली ने कार्पेट पर शानदार एंट्री की. कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में 80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह की शुरुआत की.
वहीं भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ ने 2023 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ कैटगरी का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत से हिंदी सिनेमा के स्टार्स काफी खुश है. शाहरुख खान से लेकर सामंथा रुथ प्रभु और आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना तक कई सेलेब्स ने बधाई दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस जीत का वीडियो शेयर किया और लाल हार्ट इमोजी से टीम को बधाई दी. इधर सामंथा रुथ प्रभु ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”सबसे गर्व का क्षण…#RRRMovie #नाटुनाटु #गोल्डनग्लोब्स2023”. रश्मिका मंदाना ने टीम को चीयर किया और लिखा, “आपने ऐसा किया आरआरआर आपके लिए बहुत गर्व और खुशी है @mmkeeravaani सर @ssrajamouli @ tarak9999 @AlwaysRamCharan … (फायर इमोजीस)”.
Proudest moment ever ♥️#RRRMovie #NaatuNaatu #GoldenGlobes2023 https://t.co/Efd9kVpEKF
— Samantha (@Samanthaprabhu2) January 11, 2023
You did it #RRR so so proud and happy for you @mmkeeravaani sir @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan .. 🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/QuXcYm5OuI
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) January 11, 2023
‘नाटु-नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड के मिलने से काफी खुश हूं, कबी सोचा नहीं था, ऐसा भी होगा. मैं बस भगवान का शुक्रियादा कर सकता हूं, कि हमलोग की मेहनत रंग लाई. आज मेरा कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है. प्रेम रक्षित ने आगे कहा, साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. दोनों साथ थे, तो मैंने सोचा कि इनसे कुछ अलग स्टेप्स करवाया जाए. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा.