Shaakuntalam रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं सामंथा प्रभु, कहा- फिल्म अच्छी है तो इसे दर्शकों की भी शानदार…
सामंथा ने 'शाकुंतलम' की रिलीज को लेकर कहा, मैं इस बात के लिए फिल्म निर्माण से जुड़े उन सभी लोगों के प्रति आभारी हूं कि मेरे बीमार होने के बावजूद सभी लोगों ने मेरा इंतजार किया, जिससे मुझे ठीक होने और शूटिंग पर वापस जाने में बहुत मदद मिली.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब अभिनेत्री ने कहा है कि उनका पेशेवर जीवन उन्हें पिछले कुछ सालों में विनम्र बनाए रखा है, इसके लिए वह अपनी पेशेवर जिंदगी का आभार जताती हैं. सामंथा ने पिछले साल अक्टूबर में खुलासा किया था कि उन्हें मायोजिटिस नामक एक बीमारी है. मायोजिटिस मांसपेशियों में सूजन पैदा करने वाली एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मांसपेशियों की कोशिकाओं को घुसपैठियों के रूप में गलत समझती है और उन्हें लक्षित कर उन्हें कमजोर और नष्ट कर देती हैं.
पूरी जिदंगी काम करना चाहती हैं सामंथा
सामंथा और नागा चैतन्य ने शादी के चार साल के बाद साल 2021 में अलग होने का फैसला किया था. व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण बीते कुछ समय से सामंथा की जिंदगी में काफी चुनौतियां रही हैं. अब सामंथा ने पीटीआई-भाषा को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ”मुझे लगता है कि पिछले ढाई वर्षों के दौरान मेरे जीवन में बहुत चुनौतियां रही हैं, लेकिन मेरे काम ने वास्तव में मुझे विनम्र रहने और भटकाव से बचने में मदद की है. यह मुझे जिंदगी में लगातार काम करने और निरंतरता बनाए रखने की ऊर्जा प्रदान करता है. मैं आमतौर पर चीजों को अपने काम को प्रभावित नहीं करने देती, जब तक कि मैं बीमार होकर बिस्तर पर न चली जाऊं.”
शाकुंतलम को लेकर कही ये बात
सामंथा ने अपनी आगामी फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज को लेकर कहा, मैं इस बात के लिए फिल्म निर्माण से जुड़े उन सभी लोगों के प्रति आभारी हूं कि मेरे बीमार होने के बावजूद सभी लोगों ने मेरा इंतजार किया और इस तरह का समर्थन दिखाया, जिससे मुझे ठीक होने और शूटिंग पर वापस जाने में बहुत मदद मिली. सामंथा ने कहा कि शकुंतला और राजा दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी अपनी जटिल मानवीय भावनाओं के माध्यम से दर्शकों से जुड़ने का माद्दा रखती है. सामंथा ‘ईगा’, ‘महानती’, ‘मर्सल’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में भी काम कर चुकी हैं.
Also Read: Bholaa Box Office Preview: 4000 स्क्रीनों पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म…एडवांस बुकिंग में टूट रहा रिकॉर्ड
इस दिन रिलीज होगी शाकुंतलम
अभिनेत्री ने कहा, इस फिल्म को लेकर काफी दबाव है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर फिल्म अच्छी है तो इसे दर्शकों की भी शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी. यह फिल्म केवल भव्य सेट, शानदार डिजाइन, वेशभूषा और भव्यता से कहीं अधिक है. ‘शाकुंतलम’ का निर्देशन गुणशेखर ने किया है. फिल्म में सामंथा के अलावा देव मोहन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म महान कवि कालिदास के लोकप्रिय संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित है. फिल्म 14 अप्रैल को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.