साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर राज और डीके के गढ़ के आगामी भारतीय स्पिनऑफ को छोड़ दिया है. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन सिटाडेल फ्रेंचाइजी की भारतीय मूल सीरीज में नजर आनेवाले हैं. फिलहाल इसका टाइटल फाइनल नहीं किया गया है. ये प्रोजेक्ट प्राइम वीडियो और एजीबीओ से है जो हॉलीवुड फिल्म निर्माण जोड़ी रूसो ब्रदर्स द्वारा सह-स्थापित प्रोडक्शन बैनर है.
Siasat.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा अब राज और डीके की वेब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. तेलुगु अभिनेत्री को कथित तौर पर गढ़ के भारतीय स्पिनऑफ़ के लिए वरुण धवन के साथ कास्ट किया गया था. सीरीज के ग्लोबल वर्जन के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनास, रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी जैसे कलाकार इसका नेतृत्व कर रहे हैं.
ऐसी खबरें हैं कि सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर अपने खराब स्वास्थ्य के कारण सीरीज से बाहर होने का ऑप्शन चुना है. रिपोर्ट यह भी बताती है कि सामंथा को “अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह से आराम” करने की सलाह दी गई है. हालांकि इस बारे में उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सामंथा रुथ प्रभु ने इस साल की शुरुआत में मायोजिटिस के निदान होने के बारे में बात की. इससे पहले उन्होंने यह बताया गया था कि समांथा पूरी तरह से ठीक होने तक अभिनय से एक लंबा ब्रेक लेने की योजना बना रही थी. हालांकि उनकी टीम ने इसे स्पष्ट किया और कहा कि ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के कारण अभिनेत्री मई 2023 तक ही अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की शूटिंग फिर से शुरू कर पाएंगी. उनकी टीम ने यह भी बताया कि सामंथा जनवरी में विजय देवरकोंडा अभिनीत अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा कुशी की शूटिंग करेंगी.
Also Read: अब ऐसी दिखती हैं कुछ कुछ होता है की ‘अंजलि’, इस फिल्म को लेकर जब उनके घर में मचा था बवाल
गौरतलब है कि समांथा रुथ प्रभु को आखिरी बार यशोदा में देखा गया था. वह अगली बार देव मोहन के साथ शाकुंतलम में दिखाई देंगी. जहां तक उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात है इस साल जुलाई में तापसी पन्नू ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में कंर्फ किया था कि सामंथा एक ऐसी फिल्म की सुर्खियां बनेंगी जो उनके द्वारा निर्मित की जाएगी. फैंस को इसका इंतजार है.