18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी मरी नहीं…जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द

तमिल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस इन-दिनों मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. अब एक्ट्रेस ने इसको लेकर कई बातें की है.

Undefined
अभी मरी नहीं... जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द 6

समांथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक है, जो अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन-दिनों मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. हालांकि इस बीमारी को दरकिनार करते हुए बीते दिनों उन्हें अपनी फिल्म यशोदा के प्रमोशन में देखा गया.

Undefined
अभी मरी नहीं... जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द 7

अब समांथा ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी को लेकर कई खुलासे किए है. एक्ट्रेस ने कहा, ”जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट (इंस्टाग्राम) में कहा, कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ बुरे.

Undefined
अभी मरी नहीं... जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द 8

उन्होंने कहा, कुछ दिनों में, मैंने महसूस किया है कि एक और कदम उठाना भी मुश्किल होगा. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर चुकी हूं और यहां तक​आ गई हूं..मैं यहां लड़ने आई हूं.”

Undefined
अभी मरी नहीं... जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द 9

उसी क्लिप में, सामंथा ने स्पष्ट किया कि वह उस अवस्था में नहीं है, जहां उनकी स्थिति जानलेवा है. “मैं एक बात साफ करना चाहती हूं…मैंने अपनी स्थिति को जानलेवा बताते हुए बहुत सारे लेख देखे. मैं जिस अवस्था में हूं, वह जीवन के लिए खतरा नहीं है. फिलहाल, मैं अभी मरी नहीं हूं.

Undefined
अभी मरी नहीं... जिंदा हूं मैं, यशोदा फिल्म के प्रमोशन में समांथा रुथ प्रभु के चेहरे पर दिखा बीमारी का दर्द 10

यशोदा के अलावा सामंथा के पास, फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पना गणेश, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा और अन्य भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें