नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा के अफेयर और मिसकैरिज की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब

साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने उन सभी अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि उनके अफेयर्स हैं, वह कभी बच्चे नहीं चाहती थी और उनका गर्भपात भी हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 8:36 PM
an image

साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने उन सभी अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि उनके अफेयर्स हैं, वह कभी बच्चे नहीं चाहती थी और उनका गर्भपात भी हो गया था. एक्ट्रेस ने पिछले हफ्ते ही पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने की घोषणा की थी.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने कहा है कि, ये व्यक्तिगत हमले हैं और वह उन्हें उसे तोड़ने नहीं देगी. साथ ही उन्होंने अपने सपोटर्स के लिए लिखा, “व्यक्तिगत संकट में आपके इमोशंस ने मुझे अभिभूत कर दिया है. गहरी सहानुभूति, चिंता दिखाने और झूठी अफवाहों और फैलाई जा रही कहानियों के खिलाफ मेरा बचाव करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. वे कहते हैं कि मेरे अफेयर्स थे, मुझे कभी बच्चे नहीं चाहिए थे, कि मैं एक अवसरवादी हूं और अब जब मेरा गर्भपात हो गया है. ”

उन्होंने आगे कहा, “तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है. अकेले मुझे ठीक होने का समय दें. मुझ पर व्यक्तिगत रूप से यह हमला अथक रहा है. लेकिन मैं आपसे यह वादा करती हूं, मैं इसे कभी नहीं होने दूंगी या कुछ और जो वे कहते हैं, मुझे तोड़ दो.

नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा के अफेयर और मिसकैरिज की उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब 2

गौरतलब है कि बीते शनिवार को सामंथा अक्किनेनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस उन्होंने लिखा था कि, हमारे सारे शुभचिंतकों को. बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी. जो हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी.

Also Read: शाहरुख से पहले जैकी चेन के बेटे को भी किया गया था ड्रग्स केस में गिरफ्तार, सुपरस्टार ने पब्लिकली मांगी थी माफी

इस पोस्ट में सामंथा ने मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए लिखा था, हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारा सपोर्ट करें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. गौरतलब है कि, सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी. दोनों ने साथ में कई फिल्में की है और उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आती है. बता दें कि नागा चैतन्य नागार्जुन के बेटे हैं.

Exit mobile version