Samay Raina: ‘मां कसम इंटरनेट फट जाएगा…’, विवादों के बीच समय रैना का आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप वायरल
Samay Raina: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक स्टेटमेंट के बाद विवादों में हैं. इसी बीच अब उनका एक पुराना ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-2025-02-11T141204.403-1024x683.jpg)
Samay Raina: पॉपुलर यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक स्टेटमेंट को लेकर विवादों में है. इसी बीच अब सोशल मीडिया यूजर्स ने समय रैना का एक पुराना ऑडियो क्लिप ढूंढ निकाला है, जिसमें वह एक बार आपत्तिजनक बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. आइए बताते हैं उन्होंने इस ऑडियो में क्या कुछ कहा है.
वायरल ऑडियो क्लिप में क्या है?
समय रैना का इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इंस्टाग्राम फॉलोअर की स्टोरी पर रिप्लाई देते हैं और कहते हैं, ‘अगर वह उनके शो पर आकर कोई अश्लील कंटेट शूट करना चाहता है, तो भेजो उसे मजा आ जाएगा. इससे पूरा इंटरनेट फट जाएगा और वह एपिक होगा.’ ऑडियो में आगे वह कहते हैं कि कॉमेडी आपको रियलटी से दूर ले जाती है. कॉमेडी नैतिक मूल्यों से हटकर होना चाहिए, नहीं तो वह मनोरंजक नहीं होगी. लोग अपने जीवन में बहुत परेशान है, वह उस जिंदगी से हटकर मनोरंजन करने आते हैं. सभी के लिए कुछ ना कुछ ऐसे विषय होते हैं जिनपर वह मजाक नहीं सुन सकते, जैसे- मत्यु, बच्चे, गर्भपात, अवसाद आदि। लेकिन वह शो सबके लिए होता है, इसलिए ये सब मजाक भी वह करता है.
क्या है रणवीर इलाहाबादिया कंट्रोवर्सी?
रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पहुंचे. यहां उन्होंने हंसी-मजाक में एक कंटेस्टेंट के परिवार पर एक आपत्तिजनक टिपण्णी की, जिसके बाद उनके और समय रैना के खिलाफ फूहड़ता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई. हालांकि, मामला दर्ज होते ही रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सबसे माफी मांगी, लेकिन इस दौरान वह काफी अकड़ में दिखे. इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स उनके खिलाफ तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अपनी इस टिप्पणी से अपना सम्मान पहले ही खो चुके हैं. अगर माता-पिता के लिए ऐसे शब्द निकल रहे हैं तो आप हार गए भाई, वह सब आध्यात्मिक वीडियो भी रिमूव कर दो’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सॉरी से क्या होगा? आपको सबक सिखाना जरूरी है’.