Samrat Prithviraj BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘विक्रम’ ने तोड़े रिकॉर्ड
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने चौथे दिन 5 करोड़ की कमाई की है. वहीं कमल हसन की फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है. ये फिल्म 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले वीकेंड पर फिल्म में थोड़ी उछाल जरूर आई थी, लेकिन सोमवार को ये फिर सुस्त पड़ गया. जिसके फिल्म ने करीब 5 करोड़ की कमाई की. वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन 12.50 करोड़ की कमाई हुई. रविवार को मूवी ने 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
सम्राट पृथ्वीराज ने किया इतना कलेक्शन
सम्राट पृथ्वीराज ने पहले वीकेंड में 39 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पहले सोमवार को फिल्म ने 4.85-5.15 करोड़ का बिजनेस किया. अब तक फिल्म ने कुल 44 करोड़ रुपये कमाए है. यश राज फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस और अक्षय कुमार जैसे ए-लिस्ट अभिनेता के सहयोग से बहुत कुछ करने की उम्मीद की गई थी. हालांकि फिल्म दिनों-दिन बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती जा रही है.
Also Read: Samrat Prithviraj BO Collection Day 3: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने पकड़ी रफ्तार, ‘विक्रम’ ने की बंपर कलेक्शन
विक्रम मचा रहा धमाल
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा लिखित और निर्देशित सम्राट पृथ्वीराज, राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और समय पर आधारित है. फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. शुरुआती बिजनेस रिपोर्टों के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज ने अपने पहले सोमवार को सुबह के शो में व्यस्तता में भारी गिरावट देखी. कुछ स्थानों पर यह भी बताया गया कि फिल्म के शो दर्शकों के नहीं होने के कारण कैंसिल कर दिए गए. सम्राट पृथ्वीराज के चौथे दिन का कलेक्शन लगभग 4-5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. वहीं विक्रम ने अपने पहले 3 दिनों में दुनिया भर में 163 करोड़ की कमाई.
फिल्म की कहानी
अक्षय कुमार अभिनीत सम्राट पृथ्वीराज निडर राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. सुपरस्टार महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने घोर के मुहम्मद के खिलाफ साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी. मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं. सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई.