17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सना खान ने इस वजह से ठुकराया था खतरों के खिलाड़ी का ऑफर, बोलीं- जब आप इतना पैसा देखते हो…

सना खान फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में दिखाई दी थीं. एक्स एक्ट्रेस ने उस सीजन में नौवें स्थान पर रखा था और उन्हें 10वें सीजन के लिए भी दोबारा इन्वाइट किया गया था.

साल 2020 में एक्ट्रेस सना खान ने अपने धार्मिक विचारों का अनुसरण करने के लिए अभिनय छोड़ दिया. उनकी और अनस सैय्यद की शादी 21 नवंबर 2020 को हुई थी. हाल ही में सना ने यह भी साझा किया कि उन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी से आकर्षक प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि वह शो द्वारा प्रस्तुत किसी भी प्रलोभन में नहीं देना चाहती थी. अब उन्होंने इसे लेकर कई बातें शेयर की हैं.

सना खान ने ठुकराया था 10वें सीजन का ऑफर

सना खान फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में दिखाई दी थीं. एक्स एक्ट्रेस ने उस सीजन में नौवें स्थान पर रखा था और उन्हें 10वें सीजन के लिए भी दोबारा इन्वाइट किया गया था. क्योंकि वह जानती थीं कि वह अब मनोरंजन की दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.

इस वजह से किया था मना

उस समय अनस ने उससे कहा था कि अगर वह खतरों के खिलाड़ी का ऑफर स्वीकार करती है तो वह ठीक है लेकिन सना खान ने मना कर दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा करूंगी, तो चीजें बदल जाएंगी, क्योंकि शैतान बहुत शक्तिशाली है. उसके साथ लड़ना बहुत मुश्किल है. यह सबसे कठिन लड़ाई है, खासकर जब आप पहले से ही वहां हैं और जब आप इतना पैसा देखते हैं. लालच कभी खत्म नहीं होता है. मुझे पता है कि इसमें बहुत पैसा शामिल है. मैं खुद को बचाना चाहती थी.”

सना ने इस वजह से छोड़ी एक्टिंग

बीते दिनों सना खान और उनके पति अनस इकरा टीवी के लिए एक बातचीत का हिस्सा थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने के उनके फैसले के बारे में बात की थी. सना ने साझा किया कि कई ट्रिगर थे जिसके कारण उन्होंने छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने बहुत ही कठिन 2019 के बारे में कहा, “यह रमजान के महीने में था, आखिरी दिनों में मैं जलती हुई कब्रों को जलती हुई देखती थी और मैं खुद को इसके अंदर मदद के लिए चिल्लाते हुए देखती थी. नींद नहीं आती थी और मैं डर जाती थी. शुरू में मुझे लगा कि यह एक सपना है. दस दिनों तक होता रहा. तभी चीजें मेरे अंदर यू-टर्न लेने लगीं. मैं अपने अंदर बदलाव को लाना चाहता था.”

Also Read: जब इस वजह से महेश भट्ट भूल गये थे अपने घर का पता, अरबाज खान ने किया दिलचस्प खुलासा
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं सना खान

बता दें कि सना खान को 2007 में फिल्म दे दना दन के गाने बिल्लो रानी में प्रदर्शित होने के बाद जाना गया. उन्होंने जय हो, वजह तुम हो और टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्मों में भी अभिनय किया है. सना 2012-2013 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 6 की फाइनलिस्ट भी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें