Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम को जब दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तो इसने कमाल कर दिया. फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ने चार दिन में 18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. फिल्म ने अपने ओरिजनल लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया, जो सिर्फ 8 करोड़ रुपये था. इस बीच सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर दर्शक खुश हो जाएंगे. दूसरे पार्ट की कहानी रेडी है. मेकर्स ने रिवील किया कि दूसरा पार्ट आखिर कब रिलीज होगी.
सनम तेरी कसम 2 की कहानी हो चुकी है तैयार
फिल्म निर्माता राधिका राव और विनय सप्रू ने इंडिया फोरम से बातचीत में बताया कि पहला पार्ट लिखते समय स्टोरी की कल्पना दो पार्ट में की गई थी. दूसरा पार्ट तैयार है. विनय ने बताया, ”हमें पता है कि इंदर की कहानी कहां जा रही है इसके बाद. इसलिए आखिरी में वह उस पेड़ के पास जाता है और सुरु की आवाज उसके संवादों के साथ गूंजती है, जो आपको भाग 2 के लिए तैयार करती है.”
कब रिलीज होगी सनम तेरी कसम 2?
राधिका राव और विनय सप्रू ने सनम तेरी कसम पार्ट को लेकर कहा, ”हम पार्ट की स्किप्ट के साथ तैयार है, जो पहले से ही तैयार हो रखी है. तो अब तो इतना हो गया है कि पार्ट टू अगले वैलेंटाइन पर तो लाना ही पड़ेगा क्योंकि इस वैलेंटाइन पर हर किसी ने पार्ट वन देख ली. अगले वैलेंटाइन पर तो हमें दर्शकों के लिए इसे लाना ही होगा. इसके गाने भी लगभग तैयार हो चुके हैं हमारे पास. दिन लोगों ने सनम तेरी कसम पार्ट वन को प्यार दिया है, पार्ट टू लगभग पूरी हो चुकी है और ये पाइपलाइन में है.”
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 4: नहीं किसी में दम, चौथे दिन भी सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, जानें टोटल कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया