मुंबई : कोरोना वायरस से इस लड़ाई में भारतीय सिंगर भी अपना योगदान दे रहे है. भारत के कुछ बेमिसाल सिंगर ने साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने और लाइन परफॉर्म करने का फैसला किया है.अब 10, 11 और 12 अप्रैल को इसरा (ISRA) संस्था के 18 लीजेंडरी गायक एक कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से आया हुआ फंड कोविड-19 से लड़ रहे लोगों के मदद के लिए पीएम केयर फंड में जमा किया जाएगा
See you all in sometime in @SangeetSetu_IN A National Movement by #ISRA with blessings of @mangeshkarlata ji and stalwarts of country for a musical solidarity for our countrymen and #CoronaWarriors @PMOIndia @narendramodi please donate to #PMCaresFund #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/x9ft1PMl6X
— Kailash Kher (@Kailashkher) April 10, 2020
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत आज से हो गयी है. जिसको बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार होस्ट करने वाले हैं. अक्षय ने इस बारे में ट्वीट कर खबर दी है. उन्होंने लिखा, ‘भारतीय संगीत को होस्ट करने का सौभग्य मुझे संगीत सेतु से प्राप्त हो रहा है. ये ISRA की एक पहल है, जिससे पीएम केअर्स फंड में राहत की राशि जाएगी. 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक डीडी, आजतक OTT, DTH और यूट्यूब पर हमें रात 8 बजे देखना ना भूलें.’
इस कार्यक्रम के पहले दिन आशा भोसले,अनूप जलोटा,अलका याग्निक,सलीम मर्चेंट,कैलाश खेर,और सुदेश भोसले ने जोरदार प्रस्तुति दे रहे है. कार्यक्रम को देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.