18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी शादी के दिन करनेवाले हैं ये नेक काम, कपल 9 जुलाई को लेंगे सात फेरे

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का कहना हैं कि," हम शादी के दिन सबसे पहले 200 बेजुबां और मासूम जानवरों को जिसमें 50 गायें और 100 पक्षी उसके साथ 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाएंगे और 100 नए पेड़ लगाएंगे."

संग्राम सिंह (Sangram Singh) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अगले महीने शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी से जुड़े दूसरे कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन के पास साँस तक लेनें की फुरसत नही होती हैं. बताया जा रहा है कि शादी के ही दिन किसी दूल्हा-दुल्हन ने 200 जानवरों को, 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलायेंगे और 100 पेड़ लगायेंगे. शादी जैसे अटूट पवित्र रिश्ते की शुरुआत इतने नेक काम से वाकई एक बहुत अच्छी पहल है.

शायद किसी सितारे ने शादी के दिन ये पहल की हो

शायद ही हमारे इंडस्ट्री में देखा गया हैं कि किसी सितारे ने शादी के दिन ये पहल की हो. लेकिन कॉमन वेल्थ विनर रेसलर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अपनी शादी के दिन सबसे पहले इस नेक काम से शुरुआत करेंगे. जहाँ वो प्रकृति और मानवता को सलाम करेंगे जिसकी मिसालें सदियों तक दी जाएंगी.

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी करेंगे ये नेक काम

संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का कहना हैं कि,” ये सबसे खूबसूरत और शुभ दिन है प्रकृति और मानवता के लिए कुछ करने का. इस पवित्र रिश्ते के लिए इससे नेक शुरुआत नहीं हो नही सकती. हम शादी के दिन सबसे पहले 200 बेजुबां और मासूम जानवरों को जिसमें 50 गायें और 100 पक्षी उसके साथ 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाएंगे और 100 नए पेड़ लगाएंगे. क्योंकि जिस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया हैं जिसके छांव तले हम खुलकर सांस ले पा रहे है, हम उन्हें इतना भी रिटर्न दे पायें तो हमारी खुशनसीबी होगी.”

Also Read: मैं जेनिटिकली फिल्मी हूं! डॉक्टर ने मेरा ब्लड ग्रुप यू/ए बताया है!, हिन्दी सिनेमा को लेकर बोले रणबीर कपूर
शादी के बाद मुंबई और दिल्ली में आयोजित करेंगे रिसेप्शन

आपको बता दें कि संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी करने की इच्छा हाल ही में जताई थी जो अपने बर्थडे के दिन यानि को 21 जुलाई को शादी करनेवाले थे. लेकिन शुभ मुहूर्त 9 जुलाई को निकला हैं इसीलिए 9 जुलाई को आगरा के जेपी पैलेस में इन दोनों के शादी की रस्में निभाई जाएंगी. हल्दी,मेहन्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा और शादी किसी बड़े मंदिर में होगी. इसके बाद दिल्ली और मुम्बई में अपने खास लोगों के लिए ये दोनों रिसेप्शन भी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें