Loading election data...

कुकिंग वीडियो शेयर करने पर Sania Mirza ने सेलेब्स को लगाई फटकार, Dia Mirza ने यूं दिया करारा जवाब

Dia Mirza- स्टार्स अपने काम की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है. लेकिन ऐसी वीडियोज देखकर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का गुस्सा फूट पड़ा है.

By Divya Keshri | April 5, 2020 11:39 AM
an image

कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए दोश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान बॉलीवुड सितारे अपना वक्त बिताने के लिए अपने घरों में कभी खाना बनाने में लगे है तो कभी घर की सफाई करने में. इसके साथ ही स्टार्स अपने काम की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है. लेकिन ऐसी वीडियोज देखकर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का गुस्सा फूट पड़ा था. जिसके बाद इस पर अब दीया मिर्जा का रिएक्शन आया हैं.

Also Read: Tablighi Jamaat पर अनुभव सिन्‍हा ने किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स बोले- दुश्‍मन न करे…

सानिया मिर्जा ने ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर फटकार लगाते हुए लिखा, “ खाना बनाने का वीडियो और फोटो पोस्ट कर करके क्या अब तक हमारा मन नहीं भरा है.” उन्होंने कहा, “केवल, इतना ही कहना था कि सैंकड़ो, हजारों लोग ऐसे हैं खास कर हमारी पास इस दुनिया में जो भूख की वजह से मर रहे हैं और दिनभर खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ताकि अगर उनका भाग्य हो तो उन्हें एक वक्त का खाना नसीब हो जाए.”

सानिया मिर्जा के इस ट्वीट का बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीया ने लिखा, ‘सानिया, मैं आपको नहीं बता सकती कि मैंने इस बारे में कितनी बार सोचा…विशेष रूप से इंस्टा पर ऐसी पोस्ट्स, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी का मुकाबला करने का अपना तरीका है. एक चीज जो मैं रोज सीख रही हूं, वो ये है कि ये जजमेंट पास करने का समय नहीं है. तो सबसे अच्छा है कि हम अपना काम करें और अपना रास्ता खोजें.

वहीं, सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सही, ये ऐसा है कि कोई अगर जो कुछ भी करता है वह किसी बिंदु पर किसी अन्य व्यक्ति के लिए गलत या आक्रामक होता है. इसी तर्क से जब कोई अच्छे कपड़े पहनकर बाहर निकलता है और उन तस्वीरों को पोस्ट करता है तो हमें उन सभी के बारे में सोचना चाहिए जिनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं और इसी तरह… यह सूची अंतहीन है.’

दीया मिर्जा की इस बात पर यामी गौतम ने भी सहमति जताई है. उन्होंने लिखा, मैं सहमत हूं दीया! हर कोई वंचितों की मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहा है. एक भी व्यक्ति, जिसे मैं जानती हूं, हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए आभार व्यक्त करना भूल जाता है. पूरे देश में लॉकडाउन लागू है ऐसे समय में कोई इसमें वो क्या व्यक्त करना चाहते है उन पर छोड़ दें , उन्हें केवल सकारात्मकता और प्रयास करने दें.’

Exit mobile version