24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjay Dutt की बेटी की परवरिश पर यूजर ने उठाये सवाल, Trishala Dutt ने दिया करारा जवाब

Sanjay Dutt daughter Trishala Dutt shuts down: अभिनेता संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रि‍शाला दत्‍त (Trishala Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्‍सर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनदिनों लॉकडाउन में वह पुरानी तसवीरें शेयर कर रही हैं.

अभिनेता संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रि‍शाला दत्‍त (Trishala Dutt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्‍सर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनदिनों लॉकडाउन में वह पुरानी तसवीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्‍होंने ए‍क थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी परवरिश (Upbringing) पर सवाल उठा दिए. अब त्र‍िशाला ने यूजर को करारा जवाब दिया है.

दरअसल त्र‍िशाला ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक बोल्‍ड तसवीर साझा की थी. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ मैं यह देखकर हैरान और निराश हूं. आप खुद एक डॉक्‍टर हैं. न्यूयॉर्क में अमेरिका के 40% कोरोना संक्रमित केस हैं और ऐसे में आप छोटे कपड़े पहनकर सड़क पर खड़ी हैं.’

Undefined
Sanjay dutt की बेटी की परवरिश पर यूजर ने उठाये सवाल, trishala dutt ने दिया करारा जवाब 3

यूजर ने आगे लिखा,’ आप उन लोगों के लिए क्या उदाहरण पेश कर रही हैं जो आपकी प्रोफ़ाइल को फॉलो करते हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपके पिता भी उसी तरह रोए, जिस तरह से आप अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के गुजर जाने के बाद रोईं थीं? सामान्य ज्ञान त्रिशाला.’ इसके बाद यूजर ने इस पोस्ट में ही संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा- यह सिखाया है आपने? यही तालीम दी है आपने? जिसमें सामान्य ज्ञान की इतनी कमी है? मतलब से बाहर जाकर बोल रहा हूं… आप दोनों को… शांति से आराम करें.’

त्र‍िशाला ने यूजर के कमेंट का करारा जवाब देते हुए लिखा,’ आप मुझे सामान्‍य ज्ञान समझा रहे हैं? अगर आपने कैप्‍शन पढ़ा होगा तो आपको कुछ सामान्य ज्ञान मिल जाता. TBT का मतलब है यह तसवीर बहुत पहले खींची गयी है. यह आज नहीं ली गई है. अपने तथ्‍यों को सही रखे और मेरे पेज पर आकर फालतें बातें करने से पहले कैप्‍शन को ढंग से पढ़ें और मेरे पिता को टैग करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन आपने कोशिश की. हालां‍कि बाद त्र‍िशाला ने अपनी इस तसवीर को डिलीट कर दिया है.

Undefined
Sanjay dutt की बेटी की परवरिश पर यूजर ने उठाये सवाल, trishala dutt ने दिया करारा जवाब 4

बता दें कि, त्रिशाला दत्‍त के ब्‍वायफ्रेंड का निधन 2 जुलाई को हुआ था. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिये त्रिशाला ने इस दुखद की जानकारी दी थी. ब्‍वॉयफ्रेंड की अचानक मौत से उन्‍हें गहरा सदमा लगा था. लेकिन अब त्रिशाला खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

Also Read: संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला हुईं भावुक, इस वजह से फिर आ गई गुजरे ब्‍वॉयफ्रेंड की याद

गौरतलब है कि, त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. जब त्रिशाला 8 साल की थीं तभी उनकी मां का निधन हो गया था. उस समय से वे अपनी मौसी के पास रहती हैं. वे न्यूयॉर्क में रहती हैं. त्र‍िशाला अपने पिता के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं और उनकी तसवीर अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें