Heeramandi 2 बनाने को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वेब सीरीज कभी दोबारा नहीं….

Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी की हर तरफ तारीफ हो रही है. फैंस को सभी अभिनेत्रियों की एक्टिंग खूब पसंद आई. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसके दूसरे पार्ट की मांग करनी शुरू कर दी. अब भंसाली ने बताया है कि हीरामंडी 2 कभी आएगी कि नहीं.

By Ashish Lata | May 14, 2024 5:19 PM
an image

Heeramandi 2: हीरामंडी द डायमंड बाजार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से सुर्खियां बटोर रही है. इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. हीरामंडी 1940 के दशक की आजादी की लड़ाई की बैकग्राउंड पर आधारित है. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल हैं. स्टार कास्ट में फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी शामिल थे. हालांकि फैंस के मन में ये ख्याल था कि क्या इसका दूसरा पार्ट भी आएगा, तो अब संजय लीला भंसाली ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.


क्या कभी बनेगी हीरामंडी 2
हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर मोस्ट वॉच सीरीज में से एक बन गई. इस वेब सीरीज में आपको हाई-ओक्टेन ड्रामा के साथ रॉयल सीन्स और दमदार डायलॉग्स देखने को मिलेंगे. अब भंसाली ने हीरामंडी को लेकर बात की. उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, “हमने इस सीरीज को बनाया है, मैंने इसे बनाने का आनंद लिया है, और मैं भगवान का आभारी हूं कि हमने ऐसे प्रोजेक्ट को किया… यह एक बहुत ही कठिन परियोजना थी. हीरामंडी कभी दोबारा नहीं बन पाएगा और ना ही मैं दोबारा बना पाऊंगा, क्योंकि ऐसा एक बार होता है. हर खूबसूरत चीज पहली बार ही होती है.”

Also Read- Heeramandi में ‘आलमजेब’ के रोल पर बुरी तरह ट्रोल हुईं शर्मिन सहगल, को-स्टार अदिति राव हैदरी ने ऐसे किया एक्ट्रेस का बचाव

Also Read- सारी दुनिया की नजरें शाही महल की महफिलों पर हैं….नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी Heeramandi

Also Read- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको


संजय लीला भंसाली साल से बनाना चाहते थे हीरामंडी
संजय लीला भंसाली ने कहा कि इस सीरीज का विचार मन में 20 साल पहले आया था. उन्होंने कहा, “हर फिल्म के बाद हीरामंडी दिमाग में आती थी. लेकिन मैं कहूंगा, यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा था और दो घंटे की फिल्म इसे न्याय नहीं दे पाती. तो इसे काफी अच्छे ढंग से बनाना मेरे लिए चुनौती थी. जब समय आ गया तब हमने कहा, चलो इसे एक सीरीज बनाएं, क्योंकि यह इसकी विशालता के साथ न्याय करेगा.”


हीरामंडी के स्टारकास्ट के बारे में
हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल स्वतंत्रता-पूर्व लाहौर की तवायफों की भूमिका में हैं, जो अस्तित्व और सम्मान के लिए लड़ रही हैं. सीरीज में शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, ताहा शाह बदुशाह और इंद्रेश मलिक भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Also Read- Heeramandi: संजय लीला भंसाली की क्रिएटिविटी का एक और ग्रांड प्रेजेंटेशन है हीरामंडी

Exit mobile version