14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरामंडी के बाद ‘इंशाअल्लाह’ पर काम करेंगे संजय लीला भंसाली, बोले- अचानक मैं स्क्रिप्ट रखूंगा…

संजय लीला भंसाली इन-दिनों वेब सीरीज, 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के लिए तारीफे बटोर रहे हैं. तवायफों के जीवन पर प्रकाश डालती यह सीरीज सुपरहिट साबित हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो अब वो 'इंशाअल्लाह' पर काम कर सकते है, जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका में लेने की योजना थी.

संजय लीला भंसाली वर्तमान में अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार की सफलता का आनंद ले रहे हैं. तवायफों की जिंदगी पर आधारित यह सीरीज रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. भंसाली अपने 6 ड्रीम प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं, जिनमें से उन्होंने ब्लैक, बाजीराव मस्तानी और हीरामंडी बनाई. वहीं अपकमिंग लिस्ट में उन्हें इंशाअल्लाह और साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनानी है.


इंशाअल्लाह बनाने पर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएलबी ने इस बारे में अनिश्चितता व्यक्त की है कि वह इस प्रोजेक्ट को कब शुरू करेंगे, लेकिन जब भी ये होगा तुरंत डिसीजन होगा. इस मूवी को लेकर संजय लीला भंसाली ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, “अब, जैसे ही चौथी, पांचवीं और छठी फिल्म सामने आएगी, आपको पता चल जाएगा, अभी, मैं बोल नहीं सकता. मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं क्या बनाऊंगा, कब बनाऊंगा. ये इस्टेंट डिसीजन होगा. मैं गंगूबाई बनाऊंगा और अचानक मैं स्क्रिप्ट रखूंगा और कहूंगा ‘राम लीला’. इसलिए मैं अचानक इंशाल्लाह बनाऊंगा और मैं कहूंगा ‘नहीं, गंगूबाई. ‘तो मुझे लगता है कि यह फिल्म निर्माता की आंतरिक पुकार के बारे में है, वह आंतरिक पुकार जो डीप से आती है कि ‘ये बनाओ’.”

Read Also- Heeramandi 2 बनाने को लेकर संजय लीला भंसाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वेब सीरीज कभी दोबारा नहीं….

Read Also- Heeramandi में ‘आलमजेब’ के रोल पर बुरी तरह ट्रोल हुईं शर्मिन सहगल, को-स्टार अदिति राव हैदरी ने ऐसे किया एक्ट्रेस का बचाव

Read Also- Heeramandi: शोबिज के ये 7 फीके सितारे हीरामंडी में दोबारा चमके, याद कीजिए आखिरी बार कब देखा था इनको


हीरामंडी के बाद किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे संजय लीला भंसाली
उन्होंने आगे कहा, “अंदर की आवाज आने पर मैं पूरी तरह से प्रोजेक्ट में लग जाता हूं, फिर मैं फिल्म में लग जाता हूं, और मैं इसे ऐसे बना रहा हूं जैसे कि यह मैं हूं, मेरी आत्मा को जीवित रहना है, हम किसम की प्रतिबद्धता! यह हर चीज के साथ है. मैं सिर्फ इसलिए कोई फिल्म नहीं बना सकता कि वह कागज पर अच्छी लग रही है और इसमें जो कलाकार हैं, वह भी काफी अच्छे हैं. फिल्म बनाने की चाहत के लिए इसे अंदर से आना होगा, इसलिए मैं क्या बनाऊंगा मुझे नहीं पता.”


संजय लीला भंसाली का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर भंसाली की परियोजना लव एंड वॉर जनवरी 2024 में रिलीज होगी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए एक गीत तैयार किया है, जो उन्हें नहीं पता कि यह कहां फिट होगा, लेकिन उन्होंने ऐसा किया है और इसे बनाया. उन्होंने कहा कि वह उस गाने को फिल्म में डालने का कोई तरीका ढूंढेंगे क्योंकि इसके बिना फिल्म अधूरी होगी.

Read Also- Heeramandi 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने खोले राज, कहा- हमारे लिए इससे बड़ी कोई बात…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें