संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं…

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल संजीदा शेख और आमिर अली शादी के 9 साल बाद अब ऑफिशियली अलग हो चुके हैं. दोनों ने अब अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है और कई खुलासे किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 11:49 AM
undefined
संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं... 6

एक वक्त था जब संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) और आमिर अली (Aamir Ali) टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल में से एक माने जाते थे. दोनों अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते थे. दोनों ने कई शो में एख साथ हिस्सा भी लिया था. दर्शक दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते थे. हालांकि अब इंडस्ट्री दोनों का हाल ही में तलाक हो गया है. दोनों की शादी को लगभग नौ साल हो चुके थे और उनकी एक बेटी आयरा अली भी है.

संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं... 7

संजीदा शेख और आमिर अली कई सालों तक एख दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में एक दूसरे संग शादी की थी. दोनों की एक डेढ़ साल की एक बेटी ‘आयरा’ भी हैं, जिसे कपल ने साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए जन्म दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद से ही अपने रास्ते अलग कर लिए. अब संजीदा अपनी मां के साथ रहती है.

संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं... 8

अब दोनों कपल ने अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एफआईआर अभिनेता आमिर अली ने कहा, “मैं किसी भी खबर पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा जो बाहर चल रही है. मैं बस इसे सरल और साफ रखना चाहता हूं. मैं केवल संजीदा और मेरे बच्चे के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जबकि, क्या होगा निम्मो का अभिनेत्री संजीदा शेख ने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. मैं सिर्फ अपने बच्चे को अपने काम पर गर्व महसूस कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और यह जल्द ही होगा.”

संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं... 9

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजीदा को उनकी बेटी आयरा की कस्टडी मिली और बच्चा तलाक के बाद अपने मायके में रह रहा है. कुछ रिपोर्टों ने यह भी खुलासा किया कि कपल की शादी वर्ष 2020 में खराब हो गई थी.

संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी कहा- बाहर की बातों से कोई फर्क नहीं... 10

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर और संजीदा ने डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीज़न 3 में भाग लिया और जीत हासिल की थी. ये दोनों कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. आमिर अली ने एफआईआर, वो रहने वाली महलों की, क्या दिल में हैं, जैसे सीरियल में काम किया है. वहीं संजीदा को क्या होगा निम्मो का, पिया का घर प्यारा लगे में देखा गया था.

Next Article

Exit mobile version