Sanvikaa Birthday: TVF की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में प्रधान जी की बेटी ‘रिंकी’ का किरदार निभाने वाली सांविका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. उन्होंने सीरीज में अपनी सादगी और अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सीधी-साधी दिखने वाली प्रधान जी की बेटी रिंकी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस और बोल्ड है. आज 8 जनवरी को वह अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइए उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें और जिंदगी पर एक नजर डालते हैं.
![Sanvikaa Birthday: 'पंचायत' में सादगी से दीवाना बनाने वाली रिंकी की रियल वाली Photos देखी है आपने? 1 Add A Heading 22](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Add-a-heading-22-1024x683.jpg)
सांविका मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि, वह कभी जॉब नहीं करना चहती थीं, बल्कि शुरुआत से ही उनका रुझान एक्टिंग की ओर अधिक था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था की एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वह अपने घर वालों से झूठ बोलकर मुंबई आ गई थीं.
![Sanvikaa Birthday: 'पंचायत' में सादगी से दीवाना बनाने वाली रिंकी की रियल वाली Photos देखी है आपने? 2 Add A Heading 21](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Add-a-heading-21-1024x683.jpg)
सांविका घरवालों से झूठ बोलकर किसी तरह मुंबई तो आ गई थीं, लेकिन यहां उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इसके बाद उन्हें टीवी-ऐड में काम मिलने लगा.
![Sanvikaa Birthday: 'पंचायत' में सादगी से दीवाना बनाने वाली रिंकी की रियल वाली Photos देखी है आपने? 3 Add A Heading 20](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Add-a-heading-20-1024x683.jpg)
एक्ट्रेस ने टीवी-ऐड के साथ-साथ ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसे वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन उन्हें असली पहचान TVF की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ से मिली, जिसमें वह प्रधान जी की बेटी ‘रिंकी’ के किरदार में नजर आईं.
![Sanvikaa Birthday: 'पंचायत' में सादगी से दीवाना बनाने वाली रिंकी की रियल वाली Photos देखी है आपने? 4 Add A Heading 23](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Add-a-heading-23-1024x683.jpg)
सांविका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 490K फॉलोअर्स हैं. आए दिन ऐक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तस्वीरें से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.
यह भी पढ़े: Khushi Kapoor: खूशी कपूर ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- निकला था लव करने पर पापा आ गया