काले सूट में सपना चौधरी ने इस गाने पर मचाया कहर, जबरदस्त परफॉर्मेंस से लगा दी आग

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब स्टेज पर डांस करने आती है तो फैंस के होश उड़ जाते है. सपना का डांस इंटरनेट पर धूम मचा देता है. लॉकडाउन में सपना के पुराने वीडियोज खूब देखे जा रहे है. अब सपना चौधरी का सुल्फा सररार ठा गया' (Sulfa Sararr Tha Gaya) गाने पर वीडियो खूब देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में सपना अपनी ठुमकों से सभी को दीवाना बना रही हैं.

By Divya Keshri | May 31, 2020 2:21 PM

Sapna Chaudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब स्टेज पर डांस करने आती है तो फैंस के होश उड़ जाते है. सपना का डांस इंटरनेट पर धूम मचा देता है. लॉकडाउन में सपना के पुराने वीडियोज खूब सर्च किए जा रहे है. अब सपना चौधरी का ‘सुल्फा सररार ठा गया’ (Sulfa Sararr Tha Gaya) गाने पर वीडियो खूब देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में सपना अपनी ठुमकों से सभी को दीवाना बना रही हैं.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘चटक मटक’ गाने पर किया ऐसा डांस, फैंस के साथ पुलिसवाले भी बनाने लगे वीडियो

सपना चौधरी ‘सुल्फा सररार ठा गया’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे और उनको खूब चीयर कर रहे थे.

सपना चौधरी वीडियो में अपने यूनिक और देसी डांस स्टाइल से लोगों को दीवाना बना रही है. जैसे ही वो स्टेज पर डांस करना शुरू करती है, कई लोग उनके डांस वीडियो को अपने फोन में कैद करने लगते है. इसमें उनके एक एक मूव्स कमाल के हैं. काले सूट में स्टेज पर ठुमके लगा रही सपना चौधरी कहर बरपा रही हैं. वहीं, वीडियो को अब तक 4,975,638 व्यूज मिल चुके है औऱ हर दिन बढ़ते ही जा रहे है.

सपना चौधरी बिग बॉस 11 में इंट्री की और पूरे देश में फेमस हो गई. वे बिग बॉस में ज्‍यादा लंबा सफर तो तय नहीं कर पाईं लेकिन उन्‍होंने एक ऊंचाई को छू लिया. इसके बाद उनकी बॉलीवुड में भी इंट्री हुई. सपना चौधरी ने कई भाषाओं के वीडियो सॉन्‍ग में काम किया है. सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2018 में वह भारत में सर्च होने वाली टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं थीं.

बीते दिनों सपना चौधरी अपनी शादी के खबरों को लेकर चर्चा में रही. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सपना हरियाणा के ही रहने वाली वीर साहू के साथ शादी करने जा रही हैं. सपना ने उनसे गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हालांकि, अभी तक सपना चौधरी की शादी को लेकर सपना या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version