17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sapna Chaudhary के वीडियो ‘रपट लिख दो दारोगा जी’ ने मचाई धूम, फैंस बोले- आप जैसा कोई नहीं…

Sapna Chaudhary video : मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. हर कोई उनके डांस का दीवाना है. अपनी दिलकश अदाओं से उन्‍होंने लाखों दिलों की धड़कनें बढ़ाई है. इनदिनों देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में लोग फिर सपना चौधरी के डांस वीडियो सर्च कर रहे हैं.

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. हर कोई उनके डांस का दीवाना है. अपनी दिलकश अदाओं से उन्‍होंने लाखों दिलों की धड़कनें बढ़ाई है. इनदिनों देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में लोग फिर सपना चौधरी के डांस वीडियो सर्च कर रहे हैं. अब उनका डांस वीडियो सॉन्‍ग ‘रपट लिख दो दारोगा जी…’ तेजी से वायरल हो रहा है.

इस गाने में सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रही है. सपना चौधरी को देसी क्‍वीन के नाम से भी जाना जाता है. वीडियो में उनके डांस स्‍टेप्‍स भी कमाल के लग रहे हैं. उनका डांस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. सपना के डांस के साथ-साथ उनका फेस एक्‍सप्रेशन भी कमाल का है. इस वीडियो पर लोग लगातार रियेक्‍ट कर रहे हैं.

घर का खर्च चलाने के लिए 12 वर्ष की उम्र में सपना ने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया. सपना का डांस लोगों को पसंद आने लगा और उनके घर का खर्च भी पूरा होता रहा. सपना को पहला बड़ा ब्रेक अपने एलबम ‘सॉलिड बॉडी’ से मिला.

इसके बाद उन्‍होंने बिग बॉस 11 में इंट्री की और पूरे देश में फेमस हो गई. वे बिग बॉस में ज्‍यादा लंबा सफर तो तय नहीं कर पाईं लेकिन उन्‍होंने एक ऊंचाई को छू लिया. इसके बाद उनकी बॉलीवुड में भी इंट्री हुई. सपना चौधरी ने कई भाषाओं के वीडियो सॉन्‍ग में काम किया है.

सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2018 में वह भारत में सर्च होने वाली टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें