20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना चौधरी का नया होली म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

सपना चौधरी होली वीडियो Sapna Chaudhary Holi Video

पटना : लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक शॉर्ट म्यूजिक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.दरअसल शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म VMate अपने होली कैंपेन #VmateAsliHolibaz के लिए इस होली पर डांसर सपना चौधरी को लेकर आया है. अपने डांसिंग अंदाज से धूम मचाने वाली सपना चौधरी वीमेट द्वारा निर्मित इस विडियो में देसी अंदाज में होली खेलते हुये दिख रही हैं .

बता दें कि इस वीडियो में सपना लोगों के संग गीत पर थिरकते हुए कहीं समोसा – जलेबी के मजे लेते हुए दिख रही हैं तो कहीं सजते- धजते हुये दिख रही हैं. इस कैंपेन के तहत वीमेट भारत के शीर्ष यूटूबर भुवन बाम और आशीष चंचलानी को एक लघु फिल्म के लिए पहली बार साथ ला रहा है, जिसका प्रमोशन भी इस वीडियो से किया गया है. पूरे देशी अंदाज में फिल्माए गये सपना के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के जरिये होली की खुशियों के साथ-साथ वीमेट के प्लेटफॉर्म का भी प्रचार किया गया है. हाल ही में वीमेट ने सनी लियोन के साथ मिलकर #HappyValentinesDay कैंपेन किया था. वीमेट आम लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देने वाली एक अग्रणी लघु वीडियो प्लेटफॅार्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें