सपना चौधरी का नया गाना ‘Jewadi’ तेजी से हो रहा वायरल, एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस फिदा

sapna chaudhary song jewadi video: हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कई गाने ऐसे हैं जिन पर लोग आज भी फिदा हैं. उनके पुराने गाने में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनदिनों उनका एक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 10:33 PM

SAPNA CHOUDHARY : Jewadi (Full Song) | Somvir, Mohit, Sanjeet | New Haryanvi Songs Haryanavi 2021

sapna chaudhary song jewadi video : हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कई गाने ऐसे हैं जिन पर लोग आज भी फिदा हैं. उनके पुराने गाने में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनदिनों उनका एक गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. जिसका नाम है जेवड़ी. इस गाने में सपना चौधरी बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हरियाणवी सलवार कमीज पहनी हुई है और एक लंबी चोटी बनाई है. इस गाने में उनके साथ मोहित जांगरा हैं और इसे सोमवीर कथुरवाल ने आवाज दी है.

Next Article

Exit mobile version