सपना चौधरी के इस गाने ने मचाया धमाल, अब तक 26 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

सपना चौधरी के डांस के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. सपना का हर डांस वीडियो सुपरहिट होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में देसी क्वीन हरियाणवी गाना 'गजबन' पर शानदार डांस करते हुए दिख रही है. देसी क्वीन का इस वीडियो पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है. अब तक इसपर 262,243,543 लाइक्स आ गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है. आप भी देखिए पिंक सलवार सूट में जबरदस्त डांस करती सपना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 2:05 PM

https://youtu.be/Q3GX2BNZXcg

सपना चौधरी के डांस के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. सपना का हर डांस वीडियो सुपरहिट होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में देसी क्वीन हरियाणवी गाना ‘गजबन’ पर शानदार डांस करते हुए दिख रही है. देसी क्वीन का इस वीडियो पर ताबड़तोड़ लाइक्स आ रहे है. अब तक इसपर 262,243,543 लाइक्स आ गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है. आप भी देखिए पिंक सलवार सूट में जबरदस्त डांस करती सपना.

Next Article

Exit mobile version