सपना चौधरी के अंदाज ने जीता फैंस का दिल, ‘स्वीटी’ गाने पर देसी क्वीन का वीडियो हुआ हिट

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी क्वीन स्वीटी गाने पर डांस कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 2:04 PM

Sweety | Sapna Chaudhary | Raju Punjabi | Annu Kadyan | New Haryanvi Song | Sonotek

Sapna Choudhary Ka Video: बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना स्वीटी गाने पर डांस करते दिख रही है. उनके एक्स्प्रेशन भी देखने लायक है. गाने को राजू पंजाबी और अनु काड्यान ने गाया है और इसके बोल ऐंडी दहिया ने लिखे है. गाने पर अबतक 143,923,788 लाइक्स आ चुके है. बता दें कि सपना का हर गाना इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते है.

Next Article

Exit mobile version