सपना सप्पू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, फैन्स ने जताई साथ काम करने की चाहत

Sapna Sappu Latest Photoshoot : बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा सपना सप्पू सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं. वैसे तो सपना के फैंन उनकी अदाओं से वाकिफ हैं, पर सपना के फैंन में बढ़ोतरी होते दिख रहा है. इस तस्वीर में सपना सप्पू पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. बता दें कि इस फोटो को सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद शेयर किया है. जिसे लोग लाइक करने के साथ-साथ पसंद भी कर रहे हैं. इसके साथ यूजर्स इस तस्वीर पर जमकर कमेंट की बौछार भी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 5:58 PM

बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा सपना सप्पू सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं, हाल ही में सपना ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देख कर लोग उनके दीवाने हो गए हैं. वैसे तो सपना के फैंन उनकी अदाओं से वाकिफ हैं, पर सपना के फैंन में बढ़ोतरी होते दिख रहा है. इस तस्वीर में सपना सप्पू पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. बता दें कि इस फोटो को सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद शेयर किया है. जिसे लोग लाइक करने के साथ-साथ पसंद भी कर रहे हैं. इसके साथ यूजर्स इस तस्वीर पर जमकर कमेंट की बौछार भी कर रहे हैं.

फैंन ने साथ काम करने की बताइ चाहत

एक फैन ने सपना सप्पू की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैम में आपके साथ काम करना चाहता हूं.’ तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘मैम आप तो हर बीतते दिन के साथ जवान होती जा रही हैं.’

90 के दशक में कई फिल्म में नजर आ चुकी हैं सपना

सपना ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म गुंडा में काम किया था. वह इसमें उनकी बहन की भूमिका निभा चुकी हैं. वो बी-ग्रेड मूवी में अपने भड़कीले स्टाइल के लिए खासी लोकप्रिय रही हैं. सपना 90 के दशक में कांति शाह की मूवीज में सबसे अधिक नजर आई थीं.

कई वेब सीरिज में नजर आ चुकीं हैं सपना

साल 2015 में सपना ने अपने पति से तलाक ले लिया था. सपना का एक बेटा है. सपना सप्‍पू अभी तक सपना भाभी, तांक झांक, लव लस्‍ट ड्रामा, सपना के अंगूर और बॉस जैसे वेब शोज में नजर आ चुकी हैं.

ऐसे देखें बिग बॉस के अनकट वीडियो

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version