न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती में नाचती नजर आईं Sara Ali Khan, फैंस बोले- वाह
Sara Ali Khan- सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मस्ती में नाचती नजर आ रही हैं. इसमें सारा बहुत प्यारी लग रही है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड सितारे अपना सारा समय घर पर बीता रहे है. इस दौरान सेलेब्स कभी खाना बनाने तो कभी घर साफ करने जैस वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से शेयर करते रहते है. अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मस्ती में नाचती नजर आ रही हैं. इसमें सारा बहुत प्यारी लग रही है. फैंस सारा की इस वीडियो में खूब तारीफ कर रहे है. इसके साथ ही वीडियो को जमकर लाइक एंड शेयर भी कर रहे है.
Also Read: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां Corona Positive, परिवार के लोगों को रखा गया अलगसारा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वर्ल्ड हेल्थ डे के खास मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मस्ती में नाचती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा अली खान का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.
इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी=हेल्थी. इसलिए आप सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की ढेर सारी बधाइयां. सकारात्मक रहें, क्योंकि यह एक तरीका है, खासकर कि अभी घर पर ही रहें.’
बता दें कि एक्ट्रेस का यह वीडियो थोड़ा पुराना है और न्यूयॉर्क का है. इसमें वह पर्पल जैकेट, ब्लैक पैंट और प्रिंटेड स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को आए हुए अभी कुछ ही देर हुई है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सारा ने इस वीडियो में सारा अपनी डांस मूव्स के साथ अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया है. उनके वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक फैन ने कहा, कितना खूबसूरत नाचती हो आप. एक अन्य फैन ने लिखा, वाह, बहुत सुन्दर डांस. एक अन्य फैन ने लिखा, तुम्हारी डांस के साथ तुम्हारी मुस्कान भी बहुत क्यूट है. वहीं, कई फैंस ने पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाया.
इससे पहले सारा ने एक औऱ वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सारा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ये मेरी सलाह है कि आप कोई भी पारंपरिक चीज करें, उसके साथ रियाज, ट्रेनिंग को जोड़ें और लगातार इस प्रोसेस को दोहराते रहें तो यकीनन ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और इस क्वांरटीन समय में कोई भी रुटीन आपको कंडीशन करने में मदद करेगा. उन्होंने ये भी लिखा कि सब घर पर रहें और सभी सुरक्षित रहें.