अभिनेता और डीजे अली मर्चेंट इन दिनों रियलिटी शो लॉकअप में नज़र आ रहे हैं. उनकी मौजूदगी इस शो में लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं क्योंकि अली की पूर्व पत्नी सारा खान भी इस शो का हिस्सा हैं. अली साफ़ तौर पर इस बात से इंकार करते हैं कि उन्हें कंट्रोवर्सी के लिए शो में जोड़ा गया है. वह कहते हैं कि मुझे कंट्रोवर्सीज परिभाषित नहीं करती है. मैं सभी को ये बात साबित कर दूंगा. इस रियलिटी शो में जाने से पहले अली मर्चेंट की उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…
बिग बॉस के बाद आपने इंडस्ट्री से एक ब्रेक ले लिया था, अभी आपने वापसी की है, ऐसे में लॉकअप जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो को चुनने की क्या वजह थी
मैं काफी समय से एक ऐसे शो के इंतज़ार में था ऐसा नहीं है कि बिग बॉस में हुई कंट्रोवर्सी की वजह से मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी कई चीज़ें थी. ज़िन्दगी के इन बारह सालों में मैंने बहुत कुछ जाना है . मुझे लगता है कि हर तीन साल में आप इंसान के तौर पर बहुत कुछ सीखते हैं. मैंने भी सीखा. उस वक़्त इंडस्ट्री नहीं छोड़ता तो खुद को बर्बाद कर लेता था क्यूंकि मुझे अजीबोगरीब ऑफर्स आ रहे थे , जिसमें कंट्रोवर्सी कहीं ना कहीं से जुडी ही रहती थी. मैं वो सब नहीं करना चाहता था.
इन बारह सालों में आपने क्या किया
वो टाइम था तो मैं चीज़ों को बहुत ग्रांटेड लेता था क्यूंकि चीज़ें बहुत आसानी से मिल जाती थी. जब आप टीनएज से ही लीड शो कर रहे हो तो आपके लिए हर चीज़ आसान लगती है फिर आपके साथ हादसा होता है. आप गिरते हो फिर उठते हो. मैं बदलापुर की एक फैक्ट्री में काम करने लगा था. पांच घंटे मुझे आने जाने में लग जाते थे और फिर 8 घंटे की ड्यूटी होती थी. वो लोग पाउडर बनाते थे गाड़ियां साफ़ करने की. मैंने उस काम को सीखा. मेरे जाने से पहले 12 से 15 लोग वहां काम करते थे. मेरे जाने के बाद 80 लोग उसमें काम करने लगे थे. मैं वहां का जनरल मैनेजर था. जब मैं पांच घंटे ट्रेवल करता था तो मैं इंटरनेशनल म्यूजिक और उनके आर्टिस्ट को सुनता था क्यूंकि मैं हमेशा क्रिएटिविटी के पास रहना चाहता था. धीरे धीरे आपको महसूस होता है कि मैं तो कड़क काम करता था एक ख़राब अनुभव का मतलब ये तो नहीं कि सब ख़राब ही है. उसके बाद मेरा म्यूजिक से जुड़ाव शुरू हुआ. अगर इंडिया में ९ लाख डीजे हैं तो टॉप 4 में से मैं हूँ. ज़िन्दगी की इस मुकाम पर बहुत क्लेरिटी है. मैं बहुत खुश हूँ. मैं अपने लाइफ के बेस्ट फेज में हूँ. मेरे साथ जो भी हुआ , मुझे उससे कोई शिकायत नहीं वरना मैं इतना कुछ सीखता ही नहीं.
शो में आपकी एक्स सारा अली खान भी हैं , बीती बातों को भूलकर क्या नयी शुरुआत करेंगे या पास्ट हावी हो सकता है
सारा के वहां होने से मुझे नहीं लगता कि मेरे परफॉरमेंस पर कोई फर्क पड़ेगा. मैं बिग बॉस में एक प्रतियोगी के तौर पर जाता था तो शायद अच्छा करता था. यहाँ मुझे मौक़ा मिला है तो मैं ये किसी को बिगाड़ने नहीं दूंगा. सारा मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा रही थी तो उसके लिए हमेशा एक सम्मान रहेगा. मैं उनलोगों में से नहीं हूँ जो किसी को गिराकर खुद को बड़ा बनाए. मेरी वो आदत नहीं है क्यूंकि वो सब हलकी चीज़ें करने में मैं यकीं नहीं करता हूँ. वो अगर बीती बातों के बारे में कुछ कहेगी तो मुझे एक मिनट लगेगा सब सच लाने में. 12 साल बाद आया हूँ तो मुझे वो सब नहीं करना है. मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है. वैसे इन बारह सालों में लोगों को सबकी हकीकत मालूम हो गयी है. कौन कैसा है.
शो शुरू हो चुका है आप बीच में इसका हिस्सा बन रहे हैं क्या इसका आपको नुकसान हो सकता है
शो के अंदर पहले ही बहुत सारे रिश्ते बन चुके होंगे. कई लोगों ने मेरे बारे में पहले से सुन रखा है. अब देखना है कि सारे लोग जजमेंटल हैं या क्या है. मैं उस हिसाब से गेम खेलूंगा. मैं अपना बेस्ट दूंगा.
आपने शो के एपिसोड्स को फॉलो किया है , किसका खेल आपको अच्छा लग रहा है
हाँ कुछ एपिसोड्स देखें हैं. मुनावर फारुकी अच्छा खेल रहे हैं
क्या बातें आपको गुस्सा दिलाती हैं
मैं इतनी बार उठा हूँ गिरा हूँ कि अब मुझे कोई बात गुस्सा नहीं दिलाती हैं. गेम के वक़्त थोड़ा गुस्सा आ सकता है क्यूंकि बचपन से स्पोर्ट्समैन रहा हूँ तो गेम खेलते हुए थोड़ा गुस्सा आ सकता है वरना नहीं
क्या शो के अंदर सारा और आप फिर से अच्छे दोस्त बन सकते हैं
शायद नहीं , कोई भी इंसान जो नेगेटिव हो मैं उसे दोस्त रखना नहीं चाहता हूँ
क्या एक्टिंग में भी कोई प्रोजेक्ट आप कर रहे हो
मैं शो में रहूंगा तो मेरी वेब सीरीज भी आएगी. ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा टाइम है