‘साराभाई’ फेम राजेश कुमार इस बार कॉमेडी नहीं अध्यात्म की करेंगे बात

साराभाई वर्सेज साराभाई फेम टीवी एक्‍टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. अपने दो दशक से अधिक के करियर में राजेश ने छोटे परदे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं. अब एक्टर एक अलग अंदाज में 'ॐ टीवी' ऐप में दिखाई देंगे जिसमे वो इस बार कॉमेडी नहीं बल्कि सीख, समझ और अध्यात्म का पाठ पढ़ाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 1:51 PM

साराभाई वर्सेज साराभाई फेम टीवी एक्‍टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. अपने दो दशक से अधिक के करियर में राजेश ने छोटे परदे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं. अब एक्टर एक अलग अंदाज में ‘ॐ टीवी’ ऐप में दिखाई देंगे जिसमे वो इस बार कॉमेडी नहीं बल्कि सीख, समझ और अध्यात्म का पाठ पढ़ाएंगे.

‘ॐ टीवी’ भारत का पहला ऐसा डिजिटल चैनल है जो सभी उम्र के लोगो को भारत की ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक बातों से अवगत कराएगा. जिससे लोगों को ‘ज्ञान भी मिलेगा और गर्व भी’ होगा. इस ‘ॐ टीवी’ ऐप के विमोचन के मौके पर अभिनेता राजेश कुमार जी का कहना है कि “मैं बचपन से ही महादेव भक्त रहा हूं और व्यक्तिगत रूप से मैंने उनकी दिव्य शक्ति का अनुभव भी किया है. जब मुझे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में ओम टीवी के लॉन्च का हिस्सा बनने के बारे में बताया गया, तो मेरे पास ना कहने का कोई कारण नहीं था.

Also Read: EXCLUSIVE : ‘हाथी उन्नी’ के शेड्यूल के अनुसार हम सभी एक्टर्स को अपने डेट्स मैनेज करने पड़े -राणा दग्गुबती

‘ॐ टीवी’ ऐप को उद्देश्य है दर्शको को वेदों, पुराणों, उपनिषदों, गुरु ग्रंथ साहिब, सबद, कीर्तन, जातक कथाओं के ज्ञान के माध्यम से हर भारतीय अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करने योग्य बन सकें. आने वाले समय में ‘ॐ टीवी’ क्विज़ (प्रश्नावली) कार्यक्रमों का संचालन करेगा और विभिन्न शिक्षार्थियों के लिए युगों पुराने योग, पुराणों और जातक कथाओं की एनिमेटेड कहानियो के साथ साथ श्रद्धेय वेद, गुरु ग्रंथ साहिब से ज्ञान के मोती निकाल कर प्रस्तुत करने का प्रयास करेगा है.’

Next Article

Exit mobile version