Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs: सिक्किम की जेटशेन डोहना बनी विनर, जीते 10 लाख, जानिए कैसे खर्च करेंगी यह रकम
SaReGaMaPa Little Champs winner: सिक्किम की जेटशेन डोहना लामा शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 की विनर बनी. जेटशेन ने ट्राफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये जीत लिए. हर्ष सिकंदर- न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने. शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को भारती सिंह होस्ट करती थी.
Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs 9 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs) सीजन 9 की विनर जेटशेन डोहना लामा बनी. 9 साल की जेटशेन ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. जेटशेन ने पूरे सीजन में अपने दमदार प्रदर्शन से सबका इम्प्रेस कर दिया. उसने ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये इनाम में जीते.
जेटशेन डोहना लामा बनी सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 की विनर
सिक्किम की जेटशेन डोहना लामा शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 की विनर बनी. फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट में हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बख्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन दोहना लामा और न्यानेश्वरी घाडगे थे. इन सभी की बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. आखिरकार जेटशेन ने ट्राफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये जीत लिए. हर्ष सिकंदर- न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप बने.
जीते हुए रकम का क्या करेगी जेटशेन दोहना?
शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 को भारती सिंह होस्ट करती थी और इसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जज थे. पिंकविला से बातचीत में विनर जेटशेन दोहना लामा ने बताया कि वो जीते हुए रकम का क्या करेगी. जेटशेन ने कहा, शो जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं. मैं एक पपी खरीदना चाहती हूं और घर पर एक स्विमिंग पूल बनाना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि उसने वहां काफी दोस्त भी बना लिए है.
जेटशेन डोहना लामा को मिला ये निकनेम
जेटशेन डोहना लामा ने संगीत की शुरुआत की तभी कर दी थी, जब वो सिर्फ तीन साल की थी. उनकी गायिकी काफी दमदार है. शो के जज शंकर महादेवन ने उन्हें ‘मिनी सुनिधि चौहान’ का निकनेम दिया था. अपनी गायिकी से जेटशेन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री और मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम को काफी इम्प्रेस किया. करीब तीन महीने चले इस शो को हर गेस्ट ने जेटशेन की तारीफ की. बता दें कि शो जी टीवी पर आता था.