15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarfira Trailer: 1 रुपये में फ्लाइट की जर्नी कराएंगे अक्षय कुमार, सरफिरा का धांसू ट्रेलर देख हो जाएंगे इम्प्रेस

Sarfira Trailer: अक्षय कुमार, राधिका मदान स्टारर फिल्म सरफिरा का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एक्टिंग आपको इमोशनल कर देगी. वीडियो में हमें नई एयरलाइन शुरू करने की जिद्द देखने को मिलती है.

Sarfira Trailer: अक्षय कुमार एक बार फिर एक मिशन पर निकले है. वह एक ग्रामीण की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी खुद की एयरलाइन शुरू करने का सपना देखता है, ताकि उसके गांव के ‘आम आदमी’ और उड़ान भर सकें. स्टार्टअप और विमानन इंडस्ट्री की दुनिया पर आधारित सरफिरा में परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. सुधा कोंगारा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


सरफिरा का धांसू ट्रेलर देख हो जाएंगे इम्प्रेस

सुधा की ओर से निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. ये मूवी तमिल फिल्म, सोरारई पोटरू का रीमेक है. जिसमें सूर्या थे. सरफिरा में अक्षय अपने फाइनेंशियल प्रोब्लम को भूलकर एक बिजनेस टाइकून से मुलाकात करते हैं, जिसकी भूमिका परेश रावल ने निभाई है, जो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का मालिक है. हालांकि ये जर्नी इतनी आसान नहीं होती है और उसे रिजेक्शन और अपमान का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद अक्षय ने फैसला किया कि वह अपने सपने को साकार करने के लिए वह सब कुछ करेगा, जो वह कर सकता है, और यहां तक ​​कि वह सभी के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने का प्रयास करते हुए केवल 1 रुपये प्लाइट से सफर करवाना चाहते हैं.

Also Read- OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

Also Read- अक्षय कुमार के बेटे आरव ने इस हसीना संग जमकर की पार्टी, फोटोज देख फैंस बोले- ये तो कमाल हो गया…

Also Read- अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले झेले 2-3 ब्रेकअप्स, बड़े मियां छोटे मियां स्टार ने कहा- उस समय बहुत गुस्सा…

अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर देख एक्साइटेड हुए फैंस

अक्षय कुमार ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं, जो आपको सोने ही नहीं देते… एक ऐसे ही सपने की कहानी है सरफिरा. फैंस अक्की की फिल्म को खूब प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”नई आईडिया के साथ अक्षय कुमार फिर से बोर्ड पर आ गए हैं… फिल्म की कहानी जबरदस्त है और हम ट्रेलर देखकर एक्साइटेड हो गए हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है.. आप जबरदस्त कहानी लेकर आए हैं.”

सरफिरा के बारे में

फरवरी 2024 में अक्षय ने सरफिरा की अनाउंसमेंट की थी. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया और लिखा था, “इतने बड़े सपने देखो, वे तुम्हें पागल कहते हैं!” फिल्म सुधा और शालिनी उषादेवी की ओर से लिखी गई है, जिसमें पूजा तोलानी के डायलॉग्स हैं. सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा ​​(एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है. बता दें कि अक्षय आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे.

Also Read- Modi Cabinet: शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और रजनीकांत तक… शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची फिल्मी हस्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें