11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: नानी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म इस दिन ओटीटी पर करेगी धमाका, नोट कर लें डेट

Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: साउथ एक्टर नानी की फिल्म सारिपोधा सानिवारम ओटीटी पर आने वाली है और इसके डेट का खुलासा हो गया है. फिल्म कहां और कब से घर बैठे देख सकेंगे, इसकी जानकारी आपको देते हैं.

Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है. मूवी में नानी के अलावा प्रियंका मोहन, एसजे सूर्या, मुरली शर्मा, साई कुमार ने काम किया है और इसे विवेक अथरेया ने निर्देशित किया है. मूवी सिनेमाघरों में 29 अगस्त को रिलीज की गई थी. अब ये ओटीटी पर आने के लिए बिल्कुल तैयार है. अगर आप इसे घर बैठे देखना चाहते हैं, तो यहां जान लें सारी डिटेल.

किस ओटीटी पर रिलीज हो रही तेलुगु फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’

फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से स्ट्रीम होगी. फिल्म को आप आज से ओटीटी पर देख सकते हैं. ये तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है.

‘सारिपोधा सानिवारम’ ने की कितनी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का 90 करोड़ रुपये का बजट है. ये मूवी नानी के करियर की महंगी फिल्मों में से एक है. दुनियाभर में इसने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

जानें फिल्म की क्या है कहानी

सारिपोधा सानिवारम की कहानी सूर्या नाम के एक शख्स के ईद-गिर्द घूमती है. सूर्या के किरदार में नानी दिखे हैं. सूर्या पूरे सप्ताह एक सभ्य इंसान बनकर रहता है और हर शनिवार को वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है. इस बीच सूर्या एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर आर. दयानंद से मिलता है, जो लोगों को अत्याचार करता है. सूर्या उस पुलिस से लड़ता है और निर्दोष लोगों को बचाता है. भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका एसजे सूर्या ने प्ले किया है.

नानी की अपकमिंग फिल्म का क्या है नाम

नानी की आने वाली मूवी का नाम हिट: द थर्ड केस है. फिल्म का टीजर मेकर्स से जारी कर दिया है. ये एक्टर की 32वीं फिल्म है और इसे डॉ. सैलेश कोलानू निर्देशित करेंगे.

Also Read: Thangalaan OTT Release: इंतजार खत्म हुआ, चियान विक्रम की सबसे खूंखार फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें